नशामुक्ति केंद्र में युवक की मौत को लेकर तनाव

गुस्साये लोगों ने की वहां व्यापक तोड़फोड़
jagdal
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

जगदल : जगदल थाना अंतर्गत भाटपाड़ा पालिका के 26 नंबर वार्ड श्यामनगर दिघीरपाड़ इलाके में स्थित नशामुक्ति केंद्र में भर्ती एक मरीज अरण्य बारुई को मंगलवार की शाम फंदे से झूलता पाया गया। मकान मालिक ने युवक को फंदे से झूलता देख इलाके के लोगों को खबर दी। साथ ही जानकारी जगदल थाने की पुलिस को भी दी गयी। इलाके के लोगों ने पाया कि अरण्य की फंदे से लटकने से मौत हो गयी थी जिस पर इलाके के लोग भड़क उठे। उन्होंने वहां तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस दौरान गुस्साये लोगों ने केंद्र में मौजूद कर्मियों की पिटायी शुरू कर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि नशामुक्ति केंद्र में मरीजों को पीटा जाता था। उनके चीखने चिल्लाने की आवाज सुनी जाती थी। उन्हें खाने को नहीं दिया जाता था। इलाके के लोगों का आरोप है कि युवक पर संभवतः अत्याचार किया गया जिस कारण ही उसने फांसी लगा ली है। खबर पाकर जगदल थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू की है। मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि दो युवक यहां किराये पर कमरों को लेकर नशामुक्ति केंद्र चलाते थे। मिली शिकायत पर पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ा और उन्हें थाना ले गयी। फिलहाल युवक की अस्वाभाविक मौत को लेकर जगदल थाने की पुलिस ने छानबीन शुरू करते हुए मामले में कुछ लोगों से पूछताछ शुरू की है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in