Jadavpur University Hostel : जेयू में प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए होगा अलग हॉस्टल

Jadavpur University Hostel : जेयू में प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए होगा अलग हॉस्टल
Published on

प्रथम वर्ष के छात्रों को दो अलग-अलग हॉस्टल में रखा जाएगा
कोलकाता : जादवपुर विश्वविद्यालय में कई दिनों से चल रही मांग के अनुरूप प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए अलग-अलग हॉस्टल बनाने का काम आखिरकार विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने पूरा कर लिया है। प्रथम वर्ष के छात्रों को विश्वविद्यालय परिसर के अंदर दो अलग-अलग हॉस्टल जैसे न्यू ब्लॉक और ओल्ड पीजी में रखा जाएगा। जिसमें एक हॉस्टल में 90 और दूसरे में 70 छात्रों की रहने की व्‍यवस्‍था की गई है। साथ ही हॉस्टल में विशेष सुरक्षा व्यवस्था भी होगी। इस विषय में जेयू शिक्षक संघ के महासचिव पार्थ प्रतिम रे ने कहा कि गुरुवार से साइंस विभाग के प्रथम वर्ष के छात्रों का विश्वविद्यालय में आना शुरू हो गया है और आगमी 5 अगस्त यान‌ी सोमवार से आर्ट्स विभाग के छात्रों की क्लास भी शुरू हो जाएगी। उन्‍होंने कहा कि दूसरे वर्ष के छात्रों की सुरक्षा को भी अनदेखा नहीं किया जा रहा है। दूसरे वर्ष के छात्रों को भी परिसर के अंदर दो अलग-अलग हॉस्टल जैसे न्यू बॉयज हॉस्टल और जेपीजे बिल्डिंग में ठहराया जाएगा। प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के दिव्यांग छात्र भी अपने सहपाठियों के साथ हॉस्टल में रहेंगे। तीसरे वर्ष और उससे ऊपर के विकलांग छात्रों को भी जेपीजे बिल्डिंग में ठहराया जाएगा। वहीं तीसरे व चौथे वर्ष के छात्र और पीजी के छात्रों के लिए परिसर के बाहर मेन हॉस्‍टल में रहने की व्‍यवस्‍था की गई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in