‘जाट’: सनी देओल, रणदीप हुड्डा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

ईसाई समुदाय के एक नेता ने दर्ज कराई शिकायत
‘जाट’: सनी देओल, रणदीप हुड्डा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
Published on

जालंधर : ‘जाट’ फिल्म के एक दृश्य को लेकर अभिनेता सनी देओल, रणदीप हुड्डा और तीन अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि , शिकायत में आरोप लगाया गया है कि फिल्म के एक दृश्य से ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

क्या कहना है पुलिस का ?

पुलिस के अनुसार, यह शिकायत विकलव गोल्ड नाम के, ईसाई समुदाय के एक नेता ने दर्ज कराई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 10 अप्रैल को रिलीज हुई ‘जाट’ फिल्म में ऐसे दृश्य हैं, जो ईसा मसीह और ईसाई धार्मिक प्रथाओं का अपमान करते हैं। शिकायत में यह भी सवाल उठाया गया कि फिल्म को गुड फ्राइडे (18 अप्रैल) के आसपास क्यों रिलीज किया गया?जालंधर कैंट थाने के प्रभारी संजीव कुमार ने कहा कि अभिनेता सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार, निर्देशक गोपीचंद और निर्माता नवीन को मामले में नामजद किया गया है। थाना प्रभारी ने कहा,‘प्राथमिकी भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 299 के तहत दर्ज की गयी है।’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in