
कोलकाता : शेयर में निवेश करने पर ज्यादा मुनाफा का लालच देकर 1.39 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने एक नामी आईटी कंपनी के सीनियर प्रिंसिपल कंसलटेंट को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम सुप्रिया सिन्हा राय (42) है। वह हुगली के हरिपाल का रहनेवाला है। अभियुक्त के पास से मोबाइल और कई दस्तावेज जब्त किये गये हैं। घटना को लेकर पीड़ित व्यक्ति ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज करायी थी। पीड़ित व्यक्ति ने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ महीने पहले शेयर में निवेश करने पर ज्यादा मुनाफा दिलाने का लालच देकर जालसाज ने उसे अपने जाल फंसाया। आरोप है कि ऐप के जरिए 1.39 करोड़ रुपये का निवेश किया गया। आरोप है कि जालसाज ने भरोसा जीतने के लिए व्यक्ति को सेबी के फर्जी लोगो वाले दस्तावेज भी भेजे थे। बाद में व्यक्ति ने रुपये निकालने की कोशिश की तो निकाल नहीं पाया। ठगी का पता चलने पर थाने में शिकायत दर्ज करायी। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि ठगी की रकम में से 30 लाख रुपये हुगली के रहनेवाले सुप्रिया सिन्हा राय के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हुए हैं। उक्त तथ्य के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर अभियुक्त को पकड़ा। फिलहाल पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।