सोचना गलत है कि ‘मोदी इज इंडिया, इंडिया इज नरेंद्र मोदी’: कांग्रेस

‘सरेंडर नीति’ बनी मौजूदा सरकार की विदेश नीति
सोचना गलत है कि ‘मोदी इज इंडिया, इंडिया इज नरेंद्र मोदी’: कांग्रेस
Published on

नई दिल्ली : कांग्रेस ने राहुल गांधी के बयान को लेकर भाजपा के हमले के बाद बुधवार को पलटवार किया और कहा कि सत्तापक्ष की यह सोच गलत है कि ‘नरेंद्र मोदी भारत हैं और भारत नरेंद्र मोदी है। पार्टी ने यह दावा भी किया कि मौजूदा सरकार की विदेश नीति ‘सरेंडर नीति’ बन गयी है।

फिल्म ‘नरेंदर का सरेंडर’

कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने संवाददाताओं से बातचीत में भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा के लोग पिछले 11 साल से ‘मुकद्दर का सिकंदर’ फिल्म बना रहे थे लेकिन जब फिल्म बनकर तैयार हुई तो वह निकली ‘नरेंदर का सरेंडर’। गौरतलब है कि भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में ‘सरेंडर’ (आत्मसर्मण) संबंधी टिप्पणी कर सशस्त्र बलों का अपमान करने का बुधवार को आरोप लगाया और कहा कि यह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को कमतर आंकने के समान है।

भाजपा के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस नेता ने पड़ोसी देश के समर्थन में बोलने के मामले में पाकिस्तानी सेना प्रमुख, उसके प्रधानमंत्री और वहां के आतंकवादी सरगनाओं को भी पीछे छोड़ दिया है। इसके जवाब में खेड़ा ने दावा किया कि बहादुरी का कोई इंजेक्शन नहीं होता बल्कि वह इंसान के चरित्र में होती है। भाजपा-आरएसएस के लोगों का इतिहास ही कायरता का रहा है।

‘आज तक ट्रंप का जवाब नहीं दिया’

खेड़ा ने कहा कि जब बहादुर भारतीय सेना ने पाकिस्तान की गर्दन दबोच रखी थी, तभी ट्रंप का एक फोन आया और नरेंद्र मोदी ‘सरेंडर’ कर गये। ट्रंप ने कई बार कहा कि हमने व्यापार की धमकी देकर सीजफायर कराया लेकिन नरेंद्र मोदी ने आज तक ट्रंप का जवाब नहीं दिया। ये जवाब देंगे भी नहीं क्योंकि ‘नाम नरेंद्र, काम सरेंडर’, यह असलियत है। उन्होंने कहा कि हम पिछले एक महीने से पूछ रहे हैं कि देश के आत्मसम्मान के साथ यह सौदा क्यों हुआ, संघर्षविराम आखिर किन शर्तों पर किया गया और हाफिज सईद, अजहर मसूद जैसे आतंकी कहां हैं? लेकिन हमें पिछले एक महीने से जवाबों की जगह सिर्फ सस्ते डायलॉग सुनने को मिल रहे हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in