

अहमदाबाद - IPL 2025 अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है, जहां प्लेऑफ के मुकाबले जारी हैं। 30 मई को एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। जो भी टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज करेगी, वह क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैदान में उतरेगी। वहीं, हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी और उसका ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह जाएगा। इस समय मुंबई की कप्तानी हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं, जबकि गुजरात की कमान शुभमन गिल के हाथों में है।
रिकेल्टन और विल जैक्स लौटेंगे वापस
साउथ अफ्रीका के रेयान रिकेल्टन और इंग्लैंड के विल जैक्स अब नेशनल ड्यूटी के लिए अपने देशों लौट जाएंगे। इन दोनों खिलाड़ियों ने इस सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। रिकेल्टन ने सीजन में अब तक 388 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं, जबकि विल जैक्स ने 233 रन बनाए हैं। इनकी गैरमौजूदगी में मुंबई इंडियंस ने जॉनी बेयरस्टो और चरिथ असलंका को टीम में शामिल किया है, और इनके प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने की पूरी संभावना है। इसके अलावा कॉर्बिन वॉश भी चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई की टीम में बदलाव तय माना जा रहा है।
बेयरस्टो कर सकते हैं रोहित के साथ ओपनिंग
रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो को भेजा जा सकता है। तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव को खेलने का मौका मिल सकता है, जो इस सीजन में मुंबई इंडियंस के सबसे अहम खिलाड़ी साबित हुए हैं। उन्होंने आईपीएल 2025 में अब तक 640 रन बनाए हैं, जो टीम के लिए सबसे ज्यादा हैं। चौथे नंबर पर चरिथ असलंका को बल्लेबाजी के लिए उतारा जा सकता है। तिलक वर्मा को पांचवें नंबर पर मौका मिल सकता है, जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या छठे नंबर पर बैटिंग करने आ सकते हैं। नमन धीर को भी टीम में शामिल किया जा सकता है, जिन्होंने इस सीजन में कई अहम पारियां खेली हैं। हार्दिक पांड्या ने भी बल्ले और गेंद दोनों से टीम के लिए अच्छा योगदान दिया है।
तेज गेंदबाजी तिकड़ी पर रहेंगी निगाहें
मुंबई इंडियंस के पास मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण है, जिसमें जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर जैसे प्रमुख गेंदबाज शामिल हैं। बुमराह इस आक्रमण की अगुवाई करते नजर आ सकते हैं। ये गेंदबाज कुछ ही गेंदों में मैच की दिशा बदलने की क्षमता रखते हैं। वहीं स्पिन गेंदबाजी की कमान मिचेल सेंटनर को सौंपी जा सकती है।
GT के खिलाफ एलिमिनेटर में MI की संभावित Playing XI :
जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, चरिथ असलंका, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।