Palestine को लेकर इजराइल की बड़ी कार्रवाई, वेस्ट बैंक में टैंकों की तैनाती

2002 के बाद पहली बार
Palestine को लेकर इजराइल की बड़ी कार्रवाई, वेस्ट बैंक में टैंकों की तैनाती
Published on

नई दिल्ली - इजराइली टैंक 2002 के बाद पहली बार कब्जे वाले वेस्ट बैंक में प्रवेश कर गये हैं। यह घटनाक्रम, इजराइल के रक्षा मंत्री के उस बयान के तुरंत बाद हुई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी सेनाएं फलस्तीनी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में आगामी वर्ष तक मौजूद रहेंगी। लोगों ने जेनिन में कुछ टैंकों को आते देखा। जेनिन लंबे समय से इजराइल के खिलाफ सशस्त्र संघर्ष का गढ़ रहा है। इस क्षेत्र में टैंकों की अंतिम तैनाती 2002 में की गई थी, जब इजराइल ने घातक फलस्तीनी विद्रोह का मुकाबला किया था।

इजराइल फलस्तीनी क्षेत्र पर अपनी कार्रवाई को और तेज कर रहा है और उसने कहा है कि वह हमलों में वृद्धि के बीच उग्रवाद को खत्म करने के लिए कटिबद्ध है। संघर्ष विराम समझौते के दो दिन बाद 21 जनवरी को इजराइल ने उत्तरी वेस्ट बैंक पर आक्रमण शुरू किया था। आपको बता दें कि इजराइल-हमास युद्ध के दौरान वेस्ट बैंक में हिंसा बढ़ गई है।

इजराइल के रक्षा मंत्री ने दिया बयान

इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा कि उन्होंने सेना को निर्देश दिया है कि वह आगामी वर्ष तक वेस्ट बैंक के कुछ शहरी शरणार्थी शिविरों में बने रहने के लिए तैयार रहे। काट्ज ने कहा कि उत्तरी पश्चिमी तट के 3 शिविरों से लगभग 40,000 फलस्तीनी विस्थापित हो गए हैं और अब ये खाली हो चुके हैं।

उन्होंने कहा कि सेना को शिविरों में लंबे समय तक रहने के लिए तैयार रहना है और निवासियों को वापस लौटने की अनुमति नहीं देनी है। काट्ज ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है जब इजराइल फलस्तीनी क्षेत्र में आक्रमण तेज कर रहा है और गाजा युद्ध को रोकने वाला संघर्षविराम अब भी कायम है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in