'गाजा पट्टी, लेबनान, सीरिया से अभी नहीं हटेंगे इजराइली सैनिक'

'गाजा पट्टी, लेबनान, सीरिया से अभी नहीं हटेंगे इजराइली सैनिक'

इजराइली लोगों की करेगी सुरक्षा : रक्षा मंत्री
Published on

यरुशलम : इजराइल के रक्षा मंत्री ने बुधवार को कहा कि सैनिक गाजा पट्टी में तथाकथित सुरक्षा क्षेत्रों, लेबनान और सीरिया में अनिश्चितकाल तक बने रहेंगे। ‘इजराइल कैट्ज’ ने कहा कि पूर्व की तरह (इजराइली सेना) उन क्षेत्रों से नहीं हटने जा रही है जिन्हें खाली करा दिया गया है और कब्जा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि सेना लेबनान और सीरिया की तरह गाजा में किसी भी अस्थायी या स्थायी स्थिति में दुश्मन और (इजराइली) समुदायों के बीच सुरक्षा प्रदान करने के लिए ढाल के रूप में सुरक्षा क्षेत्रों में बनी रहेगी।

गाजा के बड़े क्षेत्रों पर कब्जा : पिछले महीने इजराइल द्वारा युद्ध विराम समाप्त करने के बाद हमास पर बंधकों को रिहा करने के लिए दबाव बनाने के वास्ते इजराइली बलों ने हाल के हफ्तों में गाजा के बड़े क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया है। इजराइल ने पिछले साल हिज्बुल्ला समूह के साथ युद्ध विराम के बाद लेबनान के कुछ क्षेत्रों से हटने से भी इनकार कर दिया है और राष्ट्रपति बशर असद को उखाड़ फेंकने के बाद उसने दक्षिणी सीरिया में एक ‘बफर जोन’ (संवेदनशील इलाकों को बाहरी दबावों से बचाने के लिए बनाया गया तटस्थ क्षेत्र) पर कब्जा कर लिया है। इजराइल का कहना है कि वह हमास के सात अक्टूबर, 2023 के हमले की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए ऐसे क्षेत्रों पर नियंत्रण बनाए रखेगा। इस हमले में हजारों आतंकवादी गाजा से दक्षिणी इजराइल में घुस आए थे।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in