इजरायल ने मार गिराया हिजबुल्लाह का टॉप कमांडर, मोहम्मद अली जमौल को किया ढेर

इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह के एक और टॉप कमांडर को दक्षिणी लेबनान में मार गिराया है
इजरायल ने मार गिराया हिजबुल्लाह का टॉप कमांडर, मोहम्मद अली जमौल को किया ढेर
Published on

येरूशलम- इजरायली सेना को लेबनान में एक और बड़ी सफलता मिली है। इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने एक हवाई हमले के दौरान हिज़्बुल्लाह के एक शीर्ष कमांडर को मार गिराया है। IDF ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट के जरिए जानकारी दी कि दक्षिणी लेबनान में किए गए एयरस्ट्राइक में मोहम्मद अली जमौल को निशाना बनाकर ढेर कर दिया गया। IDF के अनुसार, जमौल डेर अल-ज़हरानी इलाके में हिज़्बुल्लाह की रॉकेट यूनिट के शाक़िफ़ सेक्टर का कमांडर था।

इजरायल पर कई हमलों का था जिम्मेदार

IDF के अनुसार, एयरस्ट्राइक में मारा गया हिज़्बुल्लाह कमांडर मोहम्मद अली जमौल पूरे युद्ध के दौरान इज़रायली नागरिकों और सेना पर रॉकेट हमलों का प्रमुख जिम्मेदार था। हाल ही में वह दक्षिणी लेबनान में हिज़्बुल्लाह के आतंकी ढांचे को दोबारा खड़ा करने की कोशिशों में लगा हुआ था। IDF ने यह भी बताया कि जमौल की गतिविधियां इज़रायल और लेबनान के बीच हुए समझौते का सीधा उल्लंघन थीं। इज़रायल के खिलाफ किसी भी खतरे को खत्म करने के लिए IDF इसी तरह आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in