

सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : आईएसएमएटी की तरफ से शनिवार यानी 31 मई को सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक यूपीएस, मिडिल पॉइंट, श्री विजयपुरम में 10 से 15 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए एक मजेदार और सीखने पर आधारित समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। एक दिवसीय कैंप रचनात्मकता, जीवन कौशल और मनोरंजन का एक आदर्श मिश्रण प्रस्तुत करेगा। इस तरह गर्मियों की छुट्टियों के दौरान युवा दिमागों को सार्थक रूप से व्यस्त रखा जा सकेगा। इसमें हिस्सा लेने वाले सभी बच्चों को दोपहर का भोजन और नाश्ता उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य एक आनंदमय वातावरण में रचनात्मक अभिव्यक्ति, टीम की एकजुटता और व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा देना है। इसमें 50 प्रविष्टियों दी जाएंगी और पंजीकरण 30 मई कराया जा सकेगा। इसके लिए तीन सौ रुपए शुल्क लिया जाएगा। प्रतिभागियों से अनुरोध किया गया है कि वे बुनियादी स्टेशनरी साथ लेकर आएं। इनमें ज्योमेट्री बॉक्स, पेंसिल, काला पेन, रंगीन पेन, कैंची और डबल-साइडेड टेप शामिल हैं।