

सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : द्वीप पर्यटन महोत्सव -2025 का समापन रंगारंग और उल्लासपूर्ण वातावरण में हुआ, जिसमें संगीत, संस्कृति और जीवंत प्रस्तुतियों का अनूठा संगम देखने को मिला। 31 दिसंबर महोत्सव के अंतिम दिन द्वीप पर्यटन महोत्सव पवेलियन स्थित मुख्य स्थल पर बड़ी संख्या में परिवारों और मित्र समूहों की भीड़ उमड़ी, जो नववर्ष की पूर्व संध्या पर उत्सव का आनंद लेने पहुँचे थे। प्रतिभाशाली कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध बनाए रखा, वहीं विभिन्न फूड स्टॉलों पर स्वादिष्ट व्यंजनों और स्नैक्स की भरमार रही, जिसका हर आयु वर्ग के लोगों ने आनंद लिया। उत्सव की रौनक बढ़ाते हुए अनोखे उत्पादों और जानकारीपूर्ण प्रदर्शनों से सजे स्टॉल आकर्षण का केंद्र बने रहे, जहाँ दूर-दराज़ से आए आगंतुक बड़ी संख्या में पहुँचे। स्टॉल-दर-स्टॉल घूमते लोगों के उत्साह से पूरा परिसर जीवंत बना रहा। सूचना, प्रचार एवं पर्यटन विभाग द्वारा कला एवं संस्कृति विभाग तथा अन्य विभागों के सहयोग से आयोजित इस महोत्सव का मुख्य आकर्षण भव्य मंच रहा, जहाँ विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ हुईं। बच्चों ने फ़न गेम्स कॉर्नर में आनंद लिया, जबकि सेल्फ़ी स्टैंड पर लोगों ने अपने प्रियजनों के साथ यादगार पल कैद किए।
सूचना, प्रचार एवं पर्यटन विभाग के निदेशक विनायक चामडिया ने मुख्य अतिथि के रूप में सरकारी क्षेत्र, फूड स्टॉल और सामान्य स्टॉल श्रेणी के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। अपने संक्षिप्त संबोधन में उन्होंने सभी विभागों, कलाकारों, प्रतिभागियों, स्टॉल संचालकों, सुरक्षा कर्मियों और द्वीपवासियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए द्वीप पर्यटन महोत्सव-2025 को भव्य सफलता दिलाने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने विजेता स्टॉलों की रचनात्मकता, नवाचार और द्वीप संस्कृति व उत्पादों की जीवंत प्रस्तुति की सराहना की। सरकारी स्टॉल श्रेणी में मत्स्य विभाग ने प्रथम पुरस्कार, श्री विजयापुरम नगर परिषद ने द्वितीय और जनजातीय कल्याण विभाग ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। फ़ूड स्टॉल श्रेणी में ‘आईसी स्पाइसी’ प्रथम, ‘मालाबार किचन’ द्वितीय और ‘ज़ेस्ट किचन’ तृतीय स्थान पर रहे। सामान्य स्टॉल श्रेणी में डॉ. ऋथिका मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने प्रथम, वीएफ ग्रीन फैक्ट्री एक्वेरियम्स ने द्वितीय और करण फ़ैब्रिकेशन ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया। आइलैंड टूरिज़्म फ़ेस्टिवल द्वीपों की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के शानदार प्रदर्शन के साथ सफल आयोजन के रूप में उभरा। स्थानीय सांस्कृतिक संगठनों की विशेष प्रस्तुतियों ने समापन संध्या को यादगार बना दिया। द्वीप पर्यटन महोत्सव मुख्य पवेलियन में कैलाशपति क्लासिकल डांस अकादमी और नृत्य अकादमी द्वारा शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुतियाँ हुईं, जिसके बाद पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के कलाकारों ने संबलपुरी नृत्य प्रस्तुत किया। गुजरात के युवा सेवा एवं सांस्कृतिक गतिविधि विभाग के कलाकारों की रस प्रस्तुति और लखनऊ स्थित भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय के कलाकारों की कथक प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। छत्तीसगढ़ की लोक एवं जनजातीय नृत्य-संगीत प्रस्तुतियों के साथ सुर सप्तक संगीत अकादमी और साइटेश लाइव ऑर्केस्ट्रा की प्रस्तुति ने उत्सव का उत्साह और बढ़ाया। मरीना एस्प्लेनेड पर भी सांस्कृतिक गतिविधियां जारी रहीं, जहां श्री सीतारामंजनेय मंदिर समिति, शिक्षा विभाग के छात्रों और श्री सीतारामंजनेय यूथ क्लब की प्रस्तुतियों को खूब सराहना मिली। कार्यक्रम का समापन ‘अर्पण म्यूज़िक अकादमी’ के लाइव बैंड परफ़ॉर्मेंस के साथ हुआ। शहीद द्वीप, स्वराज द्वीप और कैंपबेल बे में भी विविध पारंपरिक नृत्य एवं संगीत कार्यक्रम आयोजित हुए, जिनमें स्थानीय लोगों और पर्यटकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही।