

रांची में 69वीं स्कूल ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप
अंडर-17 बालिका वर्ग : नमिता वायलेट ने जीता स्वर्ण
सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : द्वीप ट्रैक साइक्लिंग टीम ने रांची के सिद्धो कान्हू वेलोड्रोम में 13 से 17 जनवरी 2026 तक आयोजित 69वीं राष्ट्रीय स्कूल ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप के पहले ही दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। प्रतियोगिता के उद्घाटन दिवस पर टीम के खिलाड़ियों ने पदक जीतकर द्वीपसमूह का नाम रोशन किया। अंडर-17 बालिका वर्ग की इंडिविजुअल टाइम ट्रायल स्पर्धा में नमिता वायलेट ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया, जबकि आई. एस. ब्रिटनी ने कांस्य पदक हासिल किया। वहीं अंडर-19 बालिका वर्ग में ब्रिटनी ने रजत पदक जीता, जबकि कुमार लियोनाल्ड बेकर-17 (बालक वर्ग) ने इंडिविजुअल टाइम ट्रायल स्पर्धा में कांस्य पदक प्राप्त किया। खिलाड़ियों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन ने प्रतियोगिता को और रोमांचक बना दिया और देशभर में स्कूल स्तर की साइक्लिंग प्रतिभा को उजागर किया। शिक्षा निदेशक विक्रम सिंह ने खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि नमिता वायलेट, आई. एस. ब्रिटनी, ब्रिटनी और कुमार लियोनाल्ड बेकर ने सभी को गौरवान्वित किया है।
उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों की मेहनत, दृढ़ संकल्प और खेल भावना अत्यंत प्रेरणादायक है तथा वे देश के प्रत्येक युवा खिलाड़ी के लिए आदर्श प्रस्तुत करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की उपलब्धियां न केवल खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाती हैं, बल्कि स्कूल खेल अवसंरचना और प्रशिक्षण में निवेश के महत्व को भी रेखांकित करती हैं। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के कैलेंडर के अंतर्गत आयोजित इस चैंपियनशिप में देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता अभी जारी है और दर्शक तथा खिलाड़ी आगामी स्पर्धाओं में भी रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।