मायापुर में कमरा बुकिंग के नाम पर ठगी, इस्कॉन ने दर्ज करायी प्राथमिकी

मायापुर में कमरा बुकिंग के नाम पर ठगी, इस्कॉन ने दर्ज करायी प्राथमिकी
Published on

इस्कॉन के अधिकारियों ने लोगों को किया सतर्क

केवल आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से ही कमरे बुक करें

मैसेजिंग आधारित बुकिंग या एजेंटों के माध्यम से बुकिंग से बचें

सबिता, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : इस्कॉन मायापुर में आने वाले कई श्रद्धालुओं और पर्यटकों को फर्जी वेबसाइटें और सोशल मीडिया आधारित कमरे की फर्जी बुकिंग का मामला सामने आया है। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। मामले की उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी गयी है। इस्कॉन मायापुर ने एक गंभीर ऑनलाइन आवास बुकिंग घोटाले को लेकर सार्वजनिक चेतावनी जारी की है। शुक्रवार को इस्कॉन कोलकाता के वाइस प्रेसिडेंट राधारमन दास ने कहा कि मायापुर पहुंचने के बाद विदेश से आने वाले यात्रियों सहित कई श्रद्धालुओं और पर्यटकों ने पाया कि फर्जी वेबसाइटों के माध्यम से की गई उनकी बुकिंग धोखाधड़ी वाली थी। इस मामले में एफआईआर दर्ज करायी जा चुकी है। इस मामले को कानून प्रवर्तन और साइबर अपराध एजेंसियों ने अपने हाथ में ले लिया है। ये वेबसाइटें पेशेवर और विश्वसनीय दिखती हैं। वे त्योहारों के व्यस्त समय में कमरे उपलब्ध कराती हैं और कभी-कभी छूट या विशेष लाभ का वादा करती हैं और फिर पूरा भुगतान लेने के बाद गायब हो जाती हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ की जा रही है।

जारी बयान में यह कहा गया

इस्कॉन मायापुर के अधिकारियों ने श्रद्धालुओं और पर्यटकों को उसके नाम से संचालित होने वाली तथा फर्जी आवास बुकिंग की पेशकश करने वाली वेबसाइट्स के खिलाफ आगाह किया है। संगठन ने आरोप लगाया कि जालसाजों ने ‘इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस’ (इस्कॉन) के मुख्यालय पश्चिम बंगाल के मायापुर में स्थित ‘प्रभुपाद विलेज’, ‘गदा भवन’, ‘शंख भवन’ और ‘गीता भवन’ जैसी लोकप्रिय सुविधाओं वाले भवनों में कमरे उपलब्ध कराने के लिए कई फर्जी वेबसाइटें और सोशल मीडिया आधारित बुकिंग चैनल बनाए हैं।

इस्कॉन ने अधिकृत वेबसाइट की जानकारी दी

जारी के बयान में कहा गया है कि इस धोखाधड़ी में भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर से आए कई भक्तों और पर्यटकों को ठगा जा चुका है। इस्कॉन ने स्पष्ट रूप से कहा है कि इस्कॉन मायापुर में रूम बुकिंग के लिए एकमात्र आधिकारिक और अधिकृत वेबसाइट है: https://www.visitmayapur.com/ इसके अलावा किसी भी अन्य वेबसाइट, एजेंट, वॉट्सएप नंबर या फोन कॉल के माध्यम से की गई बुकिंग अनधिकृत और असुरक्षित है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in