अब गुजरात से पकड़ा गया ‘पाकिस्तान का जासूस’

40 हजार के लिए बेचा ईमान, बीएसएफ और नौसेना के प्रतिष्ठानों की जानकारी साझा की
 sahdev_singh_gohil
सहदेव सिंह गोहिल
Published on

अहमदाबाद : गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने सीमावर्ती जिले कच्छ में तैनात एक संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी को पाकिस्तानी जासूस के साथ सैन्य प्रतिष्ठानों की संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एटीएस का दावा है कि इस शख्स ने कुछ समय पहले जानकारी को साझा करने के लिए एक अज्ञात व्यक्ति से 40,000 रुपये नकद प्राप्त किये थे।

वॉट्सएप के जरिये तस्वीरें और वीडियो साझा किये

पुलिस अधीक्षक (एटीएस) सिद्धार्थ कोरुकोंडा ने शनिवार को बताया कि 28 वर्षीय अभियुक्त सहदेव सिंह गोहिल को एक पाकिस्तानी एजेंट (जिसने अपना नाम अदिति भारद्वाज बताया) ने क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और भारतीय नौसेना के निर्माणाधीन और मौजूदा प्रतिष्ठानों के बारे में जानकारी साझा करने के लिए प्रलोभन दिया था। कोरुकोंडा ने बताया कि कच्छ के लखपत तालुका निवासी गोहिल ने जून, 2023 से पैसे के लिए पाकिस्तानी जासूस के साथ वॉट्सएप के जरिये कच्छ जिले में बीएसएफ और नौसेना के विभिन्न प्रतिष्ठानों की तस्वीरें और वीडियो साझा किये थे।

पाकिस्तान से संचालित होती थी गतिविधि

कोरुकोंडा ने बताया कि पाकिस्तानी एजेंट ने सबसे पहले जून, 2023 में लखपत तालुका के माता नोमध गांव में एक सरकारी केंद्र में संविदा स्वास्थ्य कर्मी गोहिल से उसके वॉट्सएप नंबर पर संपर्क किया और उससे दोस्ती की। गोहिल का विश्वास जीतने के बाद एजेंट ने बीएसएफ और भारतीय नौसेना के कार्यालयों और उसके गांव के आसपास चल रहे निर्माण कार्यों की तस्वीरें और वीडियो मांगे। गोहिल ने मांगी गयी गोपनीय जानकारी वॉट्सएप के जरिये साझा की। उन्होंने कहा कि गोहिल को पता था कि वह पाकिस्तानी जासूस है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि फोरेंसिक विश्लेषण से पता चला है कि गोहिल जिन दोनों नंबरों पर जानकारी साझा करता था वे वर्तमान में पाकिस्तान से संचालित किये जा रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद एटीएस ने गोहिल को गिरफ्तार कर लिया और उसके तथा पाकिस्तानी एजेंट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in