

नई दिल्ली - आमिर खान बॉलीवुड के तीन सुपरस्टार खानों में से एक हैं। बॉलीवुड में आमिर खान का अपना एक अलग ही रुतबा है। वह कभी भी फिल्म के किरदारों के साथ एक्सपेरिमेंट करने में घबराते नहीं हैं। वह साल में एक ही फिल्म लेकर सिनेमाघरों में आते हैं और उनकी वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर बार एक नया रिकॉर्ड बनाकर जाती है।
100 करोड़ की कमाई करने वाली पहली फिल्म थी गजनी
अभिनेता की सबसे सफल फिल्मों में से एक ‘गजनी’ थी, जो 2008 में रिलीज़ हुई थी। यह फिल्म उनके करियर की पहली ऐसी फिल्म बनी, जिसने उन्हें बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब का हिस्सा बनाया। इसमें उन्होंने एक ऐसा किरदार निभाया था, जिसे हर 15 मिनट में सब कुछ भूल जाने की बीमारी थी। ए.आर. मुरुगदोस द्वारा निर्देशित इस फिल्म के दूसरे भाग को लेकर काफी समय से चर्चाएं चल रही हैं। अब, होली के खास मौके पर खुद बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने ‘गजनी 2’ को लेकर ऐसा संकेत दिया है, जिससे उनके फैंस बेहद उत्साहित हो गए हैं।
क्या है संकेत ?
हाल ही में आमिर खान का एक नया विज्ञापन भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह के साथ रिलीज़ हुआ है, जिसमें रणबीर कपूर भी नजर आ रहे हैं। इस एड में आमिर खान ने मजाकिया अंदाज में अपनी फिल्म 'गजनी-2' का जिक्र किया।
दरअसल, एड के दौरान रणबीर कपूर और आमिर खान की नोकझोंक चल रही होती है, तभी ऋषभ पंत आमिर के पास आकर पूछते हैं, "आपको भूलने की बीमारी है क्या?" इस पर आमिर हंसते हुए जवाब देते हैं, "नहीं, मैं तो गजनी 2 की प्रैक्टिस कर रहा हूं।" आमिर के इस मजेदार जवाब को फैंस 'गजनी-2' को लेकर एक संकेत मान रहे हैं, खासकर जब से फिल्म के सीक्वल को लेकर चर्चाएं तेज़ हैं।
फिल्म बनाने के लिए प्रोड्यूसर भी हैं तैयार
अमिर के हिंट देने से पहले साउथ फिल्म प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद अमिर के साथ गजनी का सीक्वल बनाने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। उन्होंने फरवरी महीने में हुए एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गजनी 2 बनाने की अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा था कि, "हम ऐसा चाहते थे। गजनी पहली फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई की थी। अब 100 करोड़ का मतलब 1000 करोड़ का कारोबार करना है। मैं आमिर के साथ 1000 करोड़ की फिल्म बनाना चाहता हूं और वह शायद ‘गजनी 2' होगी"।