ईरान के राष्ट्रपति ने पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा की

फोन पर की प्रधानमंत्री मोदी से बात
ईरान के राष्ट्रपति ने पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा की
Published on

तेहरान/ नयी दिल्ली/ वाशिंगटन : ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत के दौरान पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा की और आतंकवाद से निपटने के लिए क्षेत्रीय सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया। इस बीच, अमेरिका की एफबीआई के निदेशक काश पटेल ने भी पहलगाम आतंकवादी हमले की रविवार को निंदा करते हुए भारत को पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।

नयी दिल्ली में ईरान के दूतावास ने ‘एक्स’ पर ‘पोस्ट’ साझा कर बताया कि राष्ट्रपति पेजेशकियन ने शनिवार को कहा कि ईरान इस तरह के ‘अमानवीय कृत्यों’ की स्पष्ट रूप से निंदा करता है। पेजेशकियन ने इस बात पर बल दिया कि ऐसी दुःखद घटनाएं क्षेत्र के सभी देशों की साझा जिम्मेदारी को बढ़ाती हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं यह अनिवार्य करती है कि क्षेत्र के सभी देश सहानुभूति, एकजुटता और निकट सहयोग के माध्यम से आतंकवाद की जड़ों को मिटाने की दिशा में काम करें ताकि स्थायी शांति एवं सौहार्द सुनिश्चित हो सके।

राष्ट्रपति ने भारत के प्रमुख नेताओं की बहुमूल्य विरासत का हवाला देते हुए कहा कि ईरान भारत और महात्मा गांधी एवं जवाहरलाल नेहरू जैसी उसकी प्रमुख हस्तियों का बहुत सम्मान करता है जो ‘शांति, मित्रता एवं सह-अस्तित्व के दूत थे।’ उन्होंने उम्मीद जताई कि यह भावना भारत के सभी देशों के साथ संबंधों में बनी रहेगी। भारतीय-अमेरिकी काश पटेल ने भी रविवार को ‘एक्स’ पर लिखा, ‘एफबीआई कश्मीर में हाल में हुए आतंकवादी हमले के सभी पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है और वह भारत सरकार को अपना पूर्ण समर्थन देना जारी रखेगा। यह कृत्य आतंकवाद के कारण दुनिया के सामने लगातार मौजूद खतरों की याद दिलाता है।’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in