तेहरान/तेल अवीव : अमेरिका के बाद अब इजराइल ने ईरान पर अपने ताजा हमले में फोर्डो परमाणु ठिकाने को फिर से निशाना बनाया है। यह हमला ठीक उसी जगह किया गया, जहां रविवार सुबह अमेरिका ने बस्टर बम गिराये थे। इजराइली सेना ने सोमवार सुबह ईरान के छह हवाईअड्डों मशहद, तेहरान, हमादान, देजफुल, शाहिद बख्तरी और तबरीज पर भी ड्रोन हमले लिए। इनमें ईरान के 15 फाइटर जेट और हेलिकॉप्टर नष्ट करने का दावा किया गया है। जवाब में ईरान ने भी इजराइल पर मिसाइलों और ड्रोनों की बौछार कर दी।
ईरान की धमकी : अमेरिकी ठिकानों पर हमले की खुली छूट मिली
ईरान ने साथ ही अमेरिका के हमलों का जवाब देने की धमकी दी है कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा ईरानी परमाणु स्थलों पर बड़े पैमाने पर किये गये हमलों के मद्देनजर अब उसकी सेना को अमेरिकी ठिकानों पर हमला करने की ‘खुली छूट’ मिल गयी है। ईरान सैन्य केंद्रीय कमान ने सोमवार को ट्रंप का नाम लेते हुए कहा कि परमाणु ठिकानों पर हमलों ने युद्ध का मैदान खोल दिया है। आपने जंग शुरू की है लेकिन इसे खत्म हम करेंगे, कड़ी जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार रहिए। ईरान ने साथ ही अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के निरीक्षण के लिए अपने परमाणु ठिकाने बंद करते हुए ऐलान किया है कि वह अपने परमाणु कार्यक्रम को नहीं रोकेगा।
खामेनेई ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मदद मांगी
इस बीच ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मदद मांगी है। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची मॉस्को में पुतिन से मिलने गये हैं। संवाद एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार अराघची ने पुतिन को खामेनेई का पत्र दिया, जिसमें पुतिन से समर्थन मांगा गया है। बताया जाता है कि पुतिन ने ईरान को मदद का भरोसा दिलाया है हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि ईरान रूस से किस तरह की मदद चाहता है। इधर इजराइली सेना ने सोमवार को तेहरान में ईरानी सेना की यूनिट इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर (आईआरजीसी) से जुड़े ठिकानों पर हमले किरे।
सीरिया में अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर हमला
इस बीच सीरिया के हसाका प्रांत में एक अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर हमला हुआ है हालांकि यह हमला ईरान ने किया या नहीं, यह पता नहीं चला है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार ईरान अपने परमाणु ठिकानों पर हमलों के जवाब में मध्यपूर्व स्थित अमेरिकी ठिकानों पर हमला करने की योजना बना रहा है। परमाणु ठिकानों पर लगातार हमले के बीच ईरान के विदेश उपमंत्री माजिद तख्त रवांची ने कहा कि ईरान अपना परमाणु कार्यक्रम नहीं रोकेगा। ईरान की सैन्य सेंट्रल कमांड के प्रवक्ता इब्राहिम जोल्फागरी ने कहा- गैम्बलर ट्रम्प, आपने युद्ध शुरू जरूर किया है लेकिन इसे खत्म हम करेंगे।
ट्रम्प ने ईरान में तख्तापलट का इशारा किया
दूसरी तरफ ट्रम्प ने ईरान में तख्तापलट के मुद्दे पर बात की। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि अगर मौजूदा ईरानी सरकार ‘ईरान को फिर से महान’ नहीं बना सकती, तो सत्ता परिवर्तन क्यों नहीं होना चाहिए? मेक ईरान ग्रेट अगेन। अमेरिका रविवार ईरान में 3 परमाणु ठिकानों पर हमला करके जंग में कूदा। ये ठिकाने फोर्डो, नतांज और इस्फहान थे। इस ऑपरेशन में 7 बी-2 स्टेल्थ बॉम्बर्स ने हिस्सा लिया था, जिन्होंने ईरान के फोर्डो और नतांज न्यूक्लियर ठिकानों पर 13,608 किलो वजनी बंकर बस्टर बम गिराये।
फोर्दो पर अब इजराइली हमला
ईरानी मीडिया ने दावा किया है कि अमेरिका द्वारा निशाना बनाये गये फोर्डो परमाणु केंद्र पर एक बार फिर से हमला किया गया है। हालांकि मीडिया की तरफ से इजराइल या फिर अमेरिका किसी का नाम नहीं लिया गया और न ही यह बताया गया कि वहां पर हुए दूसरे हमले में कितना नुकसान हुआ है हालांकि इन ठिकानों को लेकर इजराइल पहले ही कह चुका है कि वह ईरान के ऊपर हवाई हमलों को जारी रखेगा। ईरानी मीडिया के अनुसार ये हमले ठीक उसी जगह पर किये गये हैं जहां पर पहले अमेरिका ने हमला किया था।
'परमाणु ठिकानों के आसपास रहने वालों को कोई नुकसान नहीं हुआ'
वहीं अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार इन हमलों में उन ठिकानों के आसपास रहने वालों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। दूसरी तरफ अपने परमाणु ठिकानों पर लगातार होते हमलों के बीच ईरान ने कहा है कि वह अपने परमाणु कार्यक्रम को नहीं रोकेगा। न्यूक्लियर संयंत्रों पर नजर रखने वाली संयुक्त राष्ट्र संघ की एजेंसी ने वियना में अमेरिका द्वारा किये गये हमलों को लेकर कहा कि इन हमलों में काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। एजेंसी के प्रमुख मारियानो ग्रॉसी ने कहा कि अमेरिका द्वारा जिस तरह के बंकर बस्टर बमों का इस्तेमाल किया गया है, उनसे ईरान के इन परमाणु ठिकानों में बहुत भारी नुकसान होने की आशंका है।