अगर ईरान ने मिसाइलें दागना जारी रखा तो ‘तेहरान तबाह हो जायेगा' : इजराइल

इजराइली सेना का दावा : हवाई हमले में ईरान के 9 प्रमुख परमाणु विज्ञानी मारे गये
14061-ap06_14_2025_000004b
तेल अवीव पर ईरानी मिसाइल के हमले के बाद उठाता धुएं का गुबार
Published on

दुबई : इजराइल के रक्षामंत्री इजराइल काट्ज ने शनिवार को ईरान को चेतावनी दी कि अगर उसने मिसाइलें दागना जारी रखा तो तेहरान ‘तबाह’ हो जायेगा। इजरायल ने ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर हमले को लेकर भी बड़ा दावा किया है। इजरायली सेना ने शनिवार को कहा कि इन हवाई हमलों में 9 प्रमुख ईरानी परमाणु विज्ञानी मारे गये हैं।

14061-ap06_14_2025_000005b
ईरानी मिसाइलों के हमले को नाकाम करने की कोशिश करती इजराइल की हवाई रक्षा प्रणाली

ईरानी तानाशाह नागरिकों को अपनी आड़ बना रहे : रक्षामंत्री

इजराइली रक्षामंत्री की यह टिप्पणी ऐसे समय में आयी है जब शुक्रवार सुबह ईरान के परमाणु ठिकानों पर इजराइल के हमले के बाद ईरान ने शनिवार रात इजराइल पर जवाबी हमले शुरू किये। काट्ज ने इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) के चीफ ऑफ स्टाफ इयाल जमीर, खुफिया एजेंसी ‘मोसाद’ के निदेशक डेविड बार्निया और अन्य शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ स्थिति का आकलन करने के दौरान कहा कि ईरानी तानाशाह ईरान के नागरिकों को अपनी आड़ बना रहा है। रक्षामंत्री ने कहा कि अगर (अली) खामेनेई इजराइल के घरेलू मोर्चे पर मिसाइलें दागना जारी रखते हैं, तो तेहरान तबाह हो जायेगा। इजराइल ने अब तक अपने हमलों को ईरानी परमाणु और सैन्य ठिकानों तक सीमित रखा है तथा उनसे जुड़े प्रमुख अधिकारियों को निशाना बनाया है।

ईरान ने 200 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं : इजराइल ने माना

आईडीएफ ने कहा कि ईरान ने शुक्रवार रात से अब तक कई बार किये गये हमले में इजराइल पर 200 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। उसने दावा किया कि अधिकतर मिसाइलों को हवाई रक्षा प्रणाली द्वारा नष्ट कर दिया गया। सेना ने कहा कि कुछ मिसाइलें हवाई रक्षा प्रणाली को भेदकर अंदर घुस गयीं और तेल अवीव, रमत गन और मध्य इजराइल के रिशोन लीजियन के आवासीय क्षेत्रों सहित अन्य स्थानों पर जनहानि और क्षति हुई।

तीन इजराइली मारे गये तथा लगभग 70 अन्य घायल

बताया जा रहा है कि ईरानी मिसाइल हमलों में तीन इजराइली मारे गये तथा लगभग 70 अन्य घायल हो गये। आईडीएफ ने कहा कि उसके सभी अड्डे, जिनमें वायुसेना के अड्डे भी शामिल हैं, सामान्य रूप से काम कर रहे हैं और वे प्रभावित नहीं हुए हैं। इजराइली सेना ने कहा कि योजनाओं के अनुसार वायुसेना के लड़ाकू विमान तेहरान में लक्ष्यों पर हमले करना शुरू करेंगे। यह बयान इजराइली सेना के बीती रात के उस दावे के बाद आया है जिसमें कहा गया था कि उसके लड़ाकू विमानों ने तेहरान में हवाई रक्षा प्रणालियों पर हमला किया है।

सेना का ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’

इस बीच इजरायली सेना ने खुफिया निदेशालय से मिली जानकारी के हवाले से कहा कि ईरान के 9 परमाणु विज्ञानियों का खात्मा ईरानी शासन की सामूहिक विनाश के हथियार हासिल करने की क्षमता के लिए बड़ा झटका है। सेना ने कहा कि ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ की शुरुआत में हमलों के दौरान मारे गये 9 विज्ञानी और विशेषज्ञ ईरानी शासन के परमाणु हथियार कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहे थे। इस बयान में मारे गये लोगों के नाम भी दिये गये हैं।

ईरान का दावा

वहीं ईरान ने शनिवार सुबह इजरायल पर जवाबी हमले करते हुए मिसाइल और ड्रोन दागे। इसमें कम से कम 3 लोगों की मौत हो गयी और कई लोग घायल हुए हैं। यह हमला ईरान के परमाणु कार्यक्रम और उसके सशस्त्र बलों पर इजरायल के कई हमलों के बाद हुआ है। अधिकारियों के अनुसार इजरायल ने प्रमुख प्रतिष्ठानों पर हमला करने, शीर्ष जनरलों और विज्ञानियों को मारने के लिए लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया गया। इजरायल ने साथ ही देश में पहले से गोपनीय तरीके से लाये गये ड्रोनों का भी इस्तेमाल किया। संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत ने कहा कि हमलों में 78 लोग मारे गये और 320 से अधिक घायल हुए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in