

बेंगलुरु - इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का रोमांच एक बार फिर शुरू हो चुका है। शनिवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच एक अहम मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने की होड़ में हैं और पूरी ताकत से मैदान में उतरेंगी।
RCB को प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए सिर्फ दो अंक चाहिए। टीम के पास अभी तीन मुकाबले बचे हैं और अगर वह इनमें से दो जीत जाती है, तो पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में पहुंच सकती है, क्योंकि उसके पास अधिकतम 22 अंक हासिल करने का मौका है। हालांकि एक मैच जीतने पर भी टीम का टॉप-4 में स्थान लगभग तय माना जा रहा है। अगर सभी तीन मुकाबलों में हार होती है, तो भी मजबूत नेट रन रेट के चलते क्वालिफिकेशन की संभावना बनी रहेगी। आज के मैच में RCB को तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की कमी खलेगी, क्योंकि वे ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं। ऐसे में टीम को अपनी गेंदबाजी रणनीति पर खास ध्यान देना होगा।
KKR के सामने कठिन राह
दूसरी तरफ, कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के लिए प्लेऑफ की राह कुछ कठिन नजर आ रही है। टीम अधिकतम 15 अंक ही जुटा सकती है, इसलिए उसे अपने बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे और साथ ही दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर भी नजर रखनी होगी। हालांकि, कोलकाता के लिए एक सकारात्मक बात यह है कि बेंगलुरु के होम ग्राउंड पर उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी के खिलाफ खेले गए 12 मुकाबलों में से केकेआर ने 8 में जीत हासिल की है, और खास बात यह है कि उन्होंने पिछले 6 मैचों में लगातार जीत दर्ज की है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
हेड टू हेड मुकाबलों में कोलकाता नाइटराइडर्स का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर स्पष्ट रूप से दबदबा रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 35 आईपीएल मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से कोलकाता ने 20 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि आरसीबी को 15 बार सफलता मिली है। हाल के प्रदर्शन की बात करें तो पिछले 5 मैचों में भी केकेआर का पलड़ा भारी रहा है, जहां उन्होंने 4 बार आरसीबी को हराया है।