
सन्मार्ग संवाददाता
कूचबिहार : आईपीएल ऑनलाइन बेटिंग के पैसे को लेकर तृणमूल कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर सामने आ गयी है। इसे केन्द्र कर एक गुट के एक व्यक्ति के घर पर बमबाजी की घटना से हलचल मच गई है। यह घटना मंगलवार की रात कूचबिहार दक्षिण विधानसभा के पुटीमारी फूलेश्वरी ग्राम पंचायत के खारिजा फूलेश्वरी इलाके में घटी है। आरोप है कि मंगलवार की रात स्थानीय तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता मनोज मोदक के घर पर तृणमूल कांग्रेस के दूसरे गुट के कुछ बदमाश हथियार के साथ गाड़ी लेकर पहुंचे और मनोज के घर पर बमबाजी की। इस बमबाजी की घटना से मनोज के घर की छत टूट गयी है। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। वहीं घटना के बाद गांव के लोगों ने बाहर निकलकर बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने उन्हें बंदूक दिखाकर धमकी दी और फरार हो गये। वे जिस गाड़ी से आए थे, गांव वालों ने उसे जब्त कर लिया। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर कूचबिहार कोतवाली थाने के अधीन चिलकीरहाट फांड़ी की पुलिस पहुंची। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं घटना को लेकर मनोज मोदक ने आरोप लगाया है कि सकीनूर, जयनाल हासन सभी तृणमूल कांग्रेस के नेता हैं जो आईपीएल आनलाइन बेटिंग का धंधा चलाते हैं। मैंने उनसे आईडी लेकर आनलाइन बेटिंग में पैसा लगाया था जिसका कुछ पैसा वे लोग मुझसे पाते हैं। कुछ पैसे मैंने उन्हें लौटा भी दिये हैं। इसके बाद भी वे मुझे विभिन्न तरह से धमकी दे रहे हैं। मंगलवार रात उनलोगों ने मेरे घर पर हमला किया है। घर पर बमबाजी करने से मेरे घर को नुकसान पहुंचा है। उस समय मैं घर पर नहीं था। मेरा एक छोटा सा बच्चा और मेरी पत्नी थी जो किसी प्रकार से बच गए हैं। घटना के बाद से मैं काफी डरा हुआ हूं। स्थानीय पुलिस प्रशासन से आग्रह करूंगा कि वह बदमाशों की जल्द से जल्द पकड़े। इस घटना को लेकर स्थानीय ग्राम पंचायत सदस्य गोपाल बर्मन ने कहा कि पैसे के लेनदेन की वजह से यह घटना घटी है, लेकिन इस प्रकार की घटना से गांव के लोग आतंकित हैं। पुलिस प्रशासन को पूरी जानकारी दी गयी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। वहीं तृणमूल नेता पार्थ प्रतिम राय ने कहा कि इस घटना के साथ तृणमूल कांग्रेस पार्टी का कोई संबंध नहीं है। यह घटना व्यक्ति दुश्मनी की वजह से हुई है। इसमें पार्टी में गुटबाजी जैसी कोई बात नहीं है। वहीं भाजपा ने तृणमूल पर निशाना साधा है। भाजपा के जिला सचिव विराज बोस ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस बमबाजी कर इलाके का वातावण खराब कर रही है। आईपीएल की बेटिंग से भी गुटबाजी सामने आ रही है।