
दक्षिण 24 परगना : दक्षिण 24 परगना जिला प्रशासन की ओर से पश्चिम बंगाल सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश पर अलीपुर स्थित डीएम कार्यालय के सामने और जिला परिषद भवन में एक अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस मनाया गया। इस मौके पर प्लास्टिक डोनेशन कैंप आयोजित किया गया। इस मौके पर कई लोगों ने प्लास्टिक के बने बैग और बोतल को डस्टबिन में डाल दिया। इसके बाद प्रशासन की ओर से लोगों को थैला प्रदान किया किया गया। इस मौके पर दक्षिण 24 परगना जिला परिषद की सभाधिपति नीलिमा मिस्त्री विशाल ने कहा कि जिला को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। आने वाले दिनों में लोगों के बीच प्लास्टिक व्यवहार नहीं करने को लेकर जन जागरूकता लाई जाएगी। आज के कार्यक्रम का मुख्य विषय था "अब प्लास्टिक बैग का त्याग करें"।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एडीएम जिला परिषद सौमेन पाल, जिला परिषद के सहकारी सभापति श्रीमंत कुमार माली, जनस्वास्थ्य के कर्माध्यक्ष शिखा राय, सोमाश्री बेताल, एडीएम जनरल अनिश दास गुप्ता, एडीएम इलेक्शन हरसिमरन सिंह, अलीपुर सदर के एसडीओ तमघ्न कर व अन्य गण्यमान्य मौजूद थे। इसके अलावा परिवहन राज्य मंत्री दिलीप मंडल की उपस्थिति में बिष्णुपुर-1 ब्लॉक में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने प्लास्टिक अस्वीकृति और स्वस्थ पर्यावरण प्राप्त करने के विषय पर मधुर गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में एक जुलूस निकाला गया और लोगों से हर हाल में प्लास्टिक को अस्वीकार करने की अपील की गयी।