आईएनएस उत्क्रोश और आरएसएन गोदाम ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

आईएनएस उत्क्रोश और आरएसएन गोदाम ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
Munmun
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : अंडमान और निकोबार एड्स नियंत्रण सोसाइटी (एएनएसीएस) ने ब्लड सेंटर, जी.बी. पंत अस्पताल, स्वास्थ्य सेवा निदेशालय के साथ मिलकर आईएनएस उत्क्रोश, लांबा लाइन और आरएसएन, डॉलीगंज, श्री विजयपुरम को नौसेना स्टेशन की 40वीं वर्षगांठ मनाने के लिए अपने परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित करने में सहयोग किया, जबकि आरएसएन गोदाम में शिविर का आयोजन आरएसएन सदा भैया की स्मृति में किया गया। स्वैच्छिक दाताओं द्वारा आईएनएस उत्क्रोश से कुल 38 यूनिट रक्त और आरएसएन से 32 यूनिट रक्त दान किया गया। शिविर का आयोजन डॉ. सुब्रत साहा, परियोजना निदेशक, एएंडएन एड्स नियंत्रण सोसाइटी और निदेशक, राज्य रक्त आधान परिषद, एएंडएन द्वीप समूह के मार्गदर्शन में किया गया। रक्तदान शिविर का संचालन डॉ. शिल्पा विजय संखे चिकित्सा अधिकारी (रक्त बैंक), एएनआईआईएमएस, जी.बी. पंत अस्पताल, श्री विजयपुरम द्वारा किया गया। रक्तदाताओं की रक्तदान करने की पात्रता की जांच की गई और रक्तदाताओं को रक्तदान के विभिन्न पहलुओं और महत्व के बारे में जानकारी दी गई। सचिन भारद्वाज आर, सर्जन कमांडर, कमांडिंग ऑफिसर के लिए प्रधान चिकित्सा अधिकारी, आईएनएस उत्क्रोश, लांबा लाइन और एस पी सुरेश कुमार, अध्यक्ष, लायंस क्लब ऑफ एबरडीन अंडमान, श्री विजयपुरम, ए एंड एन द्वीप समूह ने शिविर का आयोजन किया और शिविर के सफल संचालन की व्यवस्था की।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in