लक्ष्मी पूजा से पहले महंगाई का झटका, सब्जियों के दाम में उछाल, आम आदमी परेशान

लक्ष्मी पूजा से पहले महंगाई का झटका, सब्जियों के दाम में उछाल, आम आदमी परेशान
Published on

कोलकाता : लक्खी पूजा से पहले सब्जियों की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे खरीदारों को खरीदारी में दिक्कतें आ रही हैं। आलू, प्याज, फूलगोभी, मिर्च और अन्य सब्जियों के दाम इस कदर बढ़ गए हैं कि लोग परेशान हैं। बुधवार को मनाए जाने वाले कोजागरी लक्खी पूजा में खिचड़ी के साथ सब्जियों का खास महत्व है, लेकिन वर्तमान महंगाई ने इसे और चुनौतीपूर्ण बना दिया है। आइए जानते हैं बाजार में मिलने वाली हरी सब्जियों के दाम…..

बाजार में सब्जियों के दाम इस प्रकार हैं

  • बीन्स: 80 रुपये प्रति किलो
  • फूलगोभी: 80 से 100 रुपये प्रति किलो
  • टमाटर: 100 से 120 रुपये प्रति किलो
  • खीरा: 80 रुपये प्रति किलो
  • बैंगन: 80 रुपये प्रति किलो
  • गाजर: 120 रुपये प्रति किलो
  • पत्ता गोभी: 60 रुपये प्रति किलो
  • आलू: 30 रुपये प्रति किलो
  • प्याज: 70 रुपये प्रति किलो
  • अदरक: 200 रुपये प्रति किलो
  • लहसुन: 300 रुपये प्रति किलो
  • परवल: 70 रुपये प्रति किलो

इन दामों को देखकर महिलाएं और अन्य खरीदार काफी परेशान हैं। एक महिला ने बताया कि पहले 200 रुपये में कई सब्जियां आ जाती थीं, लेकिन अब 500 रुपये खर्च करने पर भी कम ही सब्जियां मिलती हैं। सब्जी विक्रेताओं के अनुसार, हाल की अत्यधिक बारिश के कारण कई सब्जियां खेतों में सड़ गईं, जिससे थोक विक्रेताओं ने दाम बढ़ा दिए हैं। कुछ दुकानदारों ने यह भी कहा कि इतनी महंगाई पहले कभी नहीं देखी गई। इस स्थिति ने आम आदमी का बजट पूरी तरह से बिगाड़ दिया है, जिससे रसोई का खर्च बढ़ गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in