कनाडा में भारतीय महिला की हत्या, पार्टनर की तलाश, पुलिस ने जारी किया वारंट

पुलिस को शनिवार को एक घर में लापता महिला हिमांशी खुराना की लाश मिली। स्ट्रैचन एवेन्यू और वेलिंगटन स्ट्रीट डब्ल्यू इलाके में एक दिन पहले उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी गयी थी।
कनाडा में भारतीय महिला की हत्या, पार्टनर की तलाश, पुलिस ने जारी किया वारंट
Published on

टोरंटोः कनाडा के टोरंटो में 30 वर्षीय एक भारतीय महिला की हत्या कर दी गयी है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और वह हत्या के एक संदिग्ध की तलाश कर रही है। टोरंटो पुलिस द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी है।

सोमवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मृतका की पहचान टोरंटो निवासी हिमांशी खुराना के रूप में हुई है। ‘कैनेडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन’ (सीबीसी) की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस को शनिवार को एक घर में लापता महिला की लाश मिली। स्ट्रैचन एवेन्यू और वेलिंगटन स्ट्रीट डब्ल्यू इलाके में एक दिन पहले उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी गयी थी।

भारतीय उच्चायोग ने जताया दुख

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पुलिस ने इस मामले में संदिग्ध 32 वर्षीय अब्दुल गफूरी के खिलाफ वारंट जारी किया है। गफूरी भी टोरंटो का रहने वाला है। टोरंटो में भारतीय उच्चायोग ने मंगलवार को इस घटना पर हैरानी और गहरा दुख जताया। उच्चायोग ने कहा, ‘‘हम हिमांशी खुराना की हत्या से बहुत दुखी और हैरान हैं।’’ उसने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उसने कहा कि वह पिछले कुछ दिनों से इस मामले पर करीब से नज़र रख रहा है और जांच आगे बढ़ने के साथ ही पीड़ित परिवार की मदद करता रहेगा।

टोरंटो पुलिस ने जांच शुरू की

शुक्रवार को, टोरंटो पुलिस अधिकारियों ने रात 10.41 बजे एक लापता व्यक्ति का पता लगाने के लिए एक कॉल का जवाब दिया, जिसके बाद जांच शुरू की गई। सोमवार को जारी टोरंटो पुलिस की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि शनिवार को सुबह करीब 6.30 बजे, "अधिकारियों को लापता महिला एक घर के अंदर मृत मिली"। इसमें कहा गया कि मौत को होमिसाइड (हत्या) के तौर पर क्लासिफाई किया गया, जिसके बाद सर्विस की होमिसाइड यूनिट ने जांच अपने हाथ में ले ली।

पुलिस ने बताया कि वे इस मामले के सिलसिले में टोरंटो के रहने वाले 32 साल के अब्दुल गफूरी की तलाश कर रहे हैं। पुलिस द्वारा जारी की गई पीड़ित की तस्वीर उस तस्वीर से मिलती थी जो उसी नाम के एक यूजर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। उस प्रोफाइल पर, उसने खुद को टोरंटो में रहने वाली एक डिजिटल क्रिएटर बताया था।

कनाडा में भारतीय महिला की हत्या, पार्टनर की तलाश, पुलिस ने जारी किया वारंट
महिला से छेड़छाड़ के मामले में केरल के फिल्म निर्देशक कुंजू मुहम्मद गिरफ्तार

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in