इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का 24 मई को हो सकता है ऐलान

शुभमन गिल का टेस्ट कप्तान बनना लगभग तय
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का 24 मई को हो सकता है ऐलान
Published on

नई दिल्ली : रविचंद्रन अश्विन के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना 5 टेस्ट मैचों की शृंखला खेलने इंग्लैंड दौरे पर जा रही भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन पर सबकी निगाहें होगी। 20 जून से शुरू हो रही पांच मैचों की शृंखला के साथ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के नये चक्र का आगाज होगा। एक रिपोर्ट के अनुसार अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी और हेड कोच गौतम गंभीर 24 मई को भारतीय टीम का ऐलान कर सकते हैं। वहीं इसी तारीख को भारतीय क्रिकेट टीम के नए टेस्ट कप्तान का ऐलान भी किया जाएगा।

राठौर बोले-भारत के लिए कठिन होगा इंग्लैंड का दौरा : इस बीच पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर का मानना है कि युवा भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड दौरा कठिन होगा जिसके 3 दिग्गज खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। शुभमन गिल का टेस्ट कप्तान बनना तय लग रहा है जबकि शीर्ष और मध्यक्रम नया होगा। उन्होंने कहा कि युवा टीम जा रही है और नया कप्तान होगा। इन सभी चीजों से थोड़ा दबाव बनेगा। उन्होंने कहा कि लेकिन युवाओं को अपनी प्रतिभा और क्षमता दिखाने का भी मौका मिलेगा।

वैभव सूर्यवंशी की तारीफ : राठौड़ ने कहा कि ये तीनों दिग्गज क्रिकेटर थे जो रिटायर हो चुके हैं। मैं चाहता था कि वे खेलते रहें लेकिन ये निजी फैसला है। मैं उन तीनों के करीब हूं। उन्होंने यह फैसला लिया है और हमें इसका सम्मान करना चाहिए। रॉयल्स के बल्लेबाजी कोच राठौर ने 14 वर्ष के वैभव सूर्यवंशी की तारीफ की जिसने कल की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि हम पिछले कुछ समय से उसके साथ काम कर रहे हैं । शायद तीन चार महीने से । दबाव के हालात में उसे इस तरह खेलते देखना शानदार है । उसने इतनी परिपक्वता दिखाई है और इस तरह के अनुभव से वह और निखरेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in