बांग्लादेशी नाबालिग से शादी कर सीमा पार करा लाया भारतीय नागरिक गिरफ्तार

नकली वोटर कार्ड के साथ एक अन्य संदिग्ध दबोचा गया
Indian national arrested for marrying a Bangladeshi minor and taking her across the border
सांकेतिक फोटो
Published on

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

बारासात : उत्तर 24 परगना जिले में अवैध घुसपैठ और नकली पहचान पत्रों के निर्माण का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। हबरा थाने की पुलिस ने एक भारतीय नागरिक को एक बांग्लादेशी नाबालिग लड़की से शादी करके उसे अवैध तरीके से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कराकर भारत लाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी ने सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा और घुसपैठ के मुद्दे को एक बार फिर गरमा दिया है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान 39 वर्षीय विश्वजीत बागची के रूप में हुई है, जो हबरा के कुमरा ग्राम पंचायत के टुनीघाटा इलाके का निवासी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, विश्वजीत लगभग दो महीने पहले वैध पासपोर्ट और वीजा लेकर बांग्लादेश गया था। हालांकि, भारत लौटते समय उसने कानूनी और निर्धारित इमिग्रेशन मार्ग का उपयोग नहीं किया।

आरोप है कि विश्वजीत ने सीमा को गुप्त रूप से पार किया और अपने साथ एक 16 वर्षीय बांग्लादेशी नाबालिग लड़की को लेकर आया। बताया गया है कि यह लड़की बांग्लादेश के गोपालगंज की रहने वाली है। विश्वजीत 9-10 नवंबर को इस नाबालिग को लेकर पेट्रापोल सीमा के रास्ते भारत में प्रवेश किया। सीमा पार करने के बाद, वे तुरंत अपने घर टुनीघाटा नहीं लौटे, बल्कि उन्होंने पहले बागदा इलाके में अपने एक रिश्तेदार के घर शरण ली।

कुछ दिनों पहले ही विश्वजीत और नाबालिग टुनीघाटा स्थित अपने घर लौटे थे। इसकी गुप्त सूचना मिलने पर, हबरा थाने की पुलिस ने बुधवार रात त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद, विश्वजीत बागची को अवैध घुसपैठ कराने और संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, अदालत के निर्देश पर नाबालिग लड़की को उचित देखभाल और सुरक्षा के लिए एक सरकारी होम में भेज दिया गया है।

नकली वोटर कार्ड का मामला:

इस बीच, जिले के हिंगलगंज क्षेत्र से भी घुसपैठ से जुड़ा एक और मामला सामने आया है। पुलिस ने साहेबखाली इलाके से अनवर मोल्ला नाम के एक अन्य व्यक्ति को बांग्लादेशी संदिग्ध होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अनवर मोल्ला पर आरोप है कि उसने भारत में अपनी पहचान स्थापित करने के लिए एक स्थानीय निवासी को अपना पिता बताकर धोखाधड़ी से नकली वोटर कार्ड बनवा लिया था।

लगातार हो रही इन गिरफ्तारियों ने पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में घुसपैठ और फर्जी पहचान पत्र बनाने वाले नेटवर्क की सक्रियता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस दोनों मामलों की विस्तृत जांच कर रही है ताकि इन गतिविधियों से जुड़े पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in