अर्जेंटीना में चार देशों का टूर्नामेंट खेलेगी भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम

भारत 25 को चिली से, 26 को उरूग्वे और 28 मई को अर्जेंटीना से होगा मुकाबला
अर्जेंटीना में चार देशों का टूर्नामेंट खेलेगी भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम
Published on

बेंगलुरू : भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम बुधवार को 4 देशों के टूर्नामेंट के लिए अर्जेंटीना रवाना हो गई, जहां रोसारियो में 25 मई से दो जून तक यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। इस साल चिली में एफआईएच जूनियर विश्व कप की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा अर्जेंटीना, उरूग्वे और चिली की टीमें खेलेंगी। भारत को हर टीम के खिलाफ दो मैच खेलने हैं। तुषार खांडेकर की कोचिंग में भारतीय टीम की कमान निधि के हाथ में होगी जबकि हीना बानो उपकप्तान होंगी।

पहले दौर में भारत 25 मई को चिली से, 26 मई को उरूग्वे और 28 मई को अर्जेंटीना से खेलेगा। कप्तान निधि ने कहा कि हम इस टूर्नामेंट को लेकर काफी रोमांचित हैं । हम अभ्यास पर काफी मेहनत कर रहे हैं और उम्मीद है कि वह प्रदर्शन में नजर आएगा। मजबूत टीमों से खेलकर मारे प्रदर्शन में सुधार होगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in