अमेरिका-कनाडा सीमा पर जमकर मर गया था भारतीय परिवार, अब सुनाई जाएगी सजा

जाने क्या है पूरा मामला
अमेरिका-कनाडा सीमा पर जमकर मर गया था भारतीय परिवार, अब सुनाई जाएगी सजा
Published on

मिनीपोलिस : कनाडा की सीमा के सुदूरवर्ती क्षेत्र से अमेरिका में प्रवेश करने का प्रयास करते समय भारत के 4 सदस्यों वाले एक परिवार की हाड़ जमा देने वाली ठंड से मौत हो जाने की घटना के 3 साल से अधिक समय बाद दो व्यक्तियों को बुधवार को मिनेसोटा में मानव तस्करी के आरोप में सजा सुनाई जाएगी। अभियोजकों ने इस घटना को अंतरराष्ट्रीय साजिश बताया है। संघीय अभियोजकों ने कथित सरगना हर्षकुमार रमनलाल पटेल के लिए लगभग 20 वर्ष की जेल की सजा तथा परिवार को लेने आने वाले चालक स्टीव एंथनी शैंड के लिए लगभग 11 वर्ष की जेल की सजा की सिफारिश की है। जेल की सजा का फैसला अमेरिकी जिला न्यायाधीश जॉन टुनहेम पर निर्भर है।

अधिकारियों के अनुसार, 39 वर्षीय जगदीश पटेल, उनकी पत्नी वैशालीबेन (जो लगभग 30 वर्ष की थीं), उनकी 11 वर्षीय बेटी विहांगी और 3 वर्षीय बेटे धार्मिक की ठंड से मौत हो गई। रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस को 19 जनवरी, 2022 को मैनिटोबा और मिनेसोटा की सीमा के ठीक उत्तर में उनके शव मिले थे। हर्षकुमार पटेल और उनका परिवार गुजरात के डिंगूचा गांव से थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in