Abhishek Banerjee with Speaker of Malaysian Parliament
Abhishek Banerjee with Speaker of Malaysian Parliament

आतंकवाद के खिलाफ 'शून्य सहनशीलता' नीति

अभिषेक बनर्जी ने दिया मलेशियाई स्पीकर को संदेश
Published on

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी और सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मलेशियाई संसद में आतंकवाद के खिलाफ भारत की अडिग और सख्त शून्य सहनशीलता नीति पर प्रकाश डाला। सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को अभिषेक ने मलेशियाई संसद के अध्यक्ष डॉ. जोहरी बिन अब्दुल के साथ बैठक में आतंकवाद के खिलाफ भारत का रुख प्रस्तुत किया। जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और इंडोनेशिया के बाद अब भारतीय सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान के आतंकवाद और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में दुनिया को जानकारी देने के लिए मलेशिया में है। वहां अभिषेक बनर्जी ने सरकारी प्रतिनिधियों के साथ-साथ प्रवासी लोगों से भी मुलाकात की। इस दिन अभिषेक ने मलेशियाई संसद के अध्यक्ष डॉ. जोहरी बिन अब्दुल के साथ-साथ मलेशियाई संसद के विदेश मामलों की संसदीय विशेष समिति के महानिदेशक और दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्रीय आतंकवाद निरोधी केंद्र के महानिदेशक दतिन पादुका नूर आशिकिन मोहम्मद तैयब से भी मुलाकात की। इन बैठकों में सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की अडिग और सख्त जीरो टॉलरेंस नीति पर जोर दिया। उन्होंने आतंकवादी खतरे का मुकाबला करने में वैश्विक मंच पर संसदीय सहयोग के महत्व पर भी प्रकाश डाला।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in