भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी ने वर्ल्ड कप में जीता ब्रॉन्ज मेडल

भारत की झोली में आया छठा मेडल
भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी ने वर्ल्ड कप में जीता ब्रॉन्ज मेडल
Published on

नई दिल्ली - भारत की स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी ने तीरंदाजी वर्ल्ड कप स्टेज-2 में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता। रविवार को खेले गए मुकाबले में उन्हें सेमीफाइनल में दुनिया की नंबर एक कोरियाई तीरंदाज लिम सिहियोन से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बाद उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में जबरदस्त वापसी की। महिला रिकर्व व्यक्तिगत स्पर्धा के सेमीफाइनल में दीपिका को लिम सिहियोन ने 7-1 के बड़े अंतर से हराया। यह वही कोरियाई खिलाड़ी है जिसने पिछले साल येचियोन वर्ल्ड कप में भी दीपिका को सेमीफाइनल में हराया था।

हालांकि, सेमीफाइनल में हार के बावजूद दीपिका ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में अपने धैर्य और अनुभव का बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने कोरिया की ही एक अन्य तीरंदाज कांग चेन योंग को 7-3 से हराकर तीसरे स्थान पर जगह बनाई। इस जीत के साथ भारत के कुल वर्ल्ड कप मेडल की संख्या छह हो गई है। शनिवार को भारत के कम्पाउंड वर्ग के तीरंदाजों ने पांच पदक जीते थे, जिसमें मधुरा धामनंकर ने व्यक्तिगत गोल्ड सहित तीन मेडल जीते और राष्ट्रीय टीम में अपनी तीन साल बाद वापसी को खास बना दिया।

ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले का रोमांच

दीपिका कुमारी ने ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में शानदार रणनीति और सटीक निशानेबाजी का प्रदर्शन किया। पहले सेट में दोनों तीरंदाजों ने 27-27 के बराबरी से शुरुआत की। इसके बाद, दीपिका ने दूसरा सेट 28-26 से जीतकर 3-1 की बढ़त बना ली। तीसरे सेट में, कोरियाई तीरंदाज कांग ने 30 अंक का परफेक्ट स्कोर बनाकर दीपिका के 27 अंक के मुकाबले स्कोर को 3-3 से बराबर कर दिया। चौथे सेट में दीपिका ने अपने अनुभव का पूरी तरह से लाभ उठाया और लगातार तीन तीरों में 10 अंक हासिल किए, जिससे वह 5-3 की बढ़त बनाने में सफल रही। आखिरी सेट में, दीपिका ने कांग के 28 अंकों के मुकाबले 29 अंक जुटाकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

पार्थ सालुंके भी मेडल की होड़ में

पुरुष रिकर्व वर्ग में भारत के पार्थ सालुंके सेमीफाइनल में कोरिया के दिग्गज तीरंदाज किम वूजिन से 4-6 से हार गए। अब वह ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला करेंगे। इस वर्ल्ड कप में भारत ने अब तक कुल 6 मेडल जीते हैं, जिनमें दीपिका का ब्रॉन्ज मेडल और कम्पाउंड वर्ग के पांच मेडल शामिल हैं। देश को अभी पार्थ सालुंके से भी मेडल की उम्मीद बनी हुई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in