भारत ने लिया पाकिस्तान से बदला, जाने Operation Sindoor के बारे में सबकुछ ? ‌

भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया
भारत ने लिया पाकिस्तान से बदला, जाने  Operation Sindoor के बारे में सबकुछ ?  ‌
Published on

नई दिल्ली - भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दे दिया है। भारतीय सेना ने रात के अंधेरे में 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम की एक विशेष कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसमें पाकिस्तान के अंदर स्थित 9 आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया गया। ये सभी ठिकाने वे थे जहां से भारत पर हमलों की योजना बनाई जा रही थी। एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की संभावित जवाबी कार्रवाई को देखते हुए पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। अब तक ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी हर अहम घटना की क्रमवार जानकारी नीचे दी गई है।

भारतीय सेना ने आधी रात की एयरस्ट्राइक

भारतीय सेना ने रात 1 बजकर 44 मिनट पर एयर स्ट्राइक की कार्रवाई को अंजाम दिया। फाइटर जेट्स ने अपने एयरबेस से उड़ान भरी और कुछ ही समय बाद आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाकर बम बरसाए।

इन 9 ठिकानों पर भारत का हमला

पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद, बहावलपुर, मुरीदके, सियालकोट, कोटली, बाघ, गुलपुर, भिंबेर और शकरगढ़ में भारतीय सेना की हमला किया गया है। इसके बाद भारतीय सेना ने एक्स पर एक पोस्ट लिखकर हमले की पुष्टि की। पोस्ट में लिखा गया है, 'पहलगाम हमले का न्याय किया गया है, जय हिंद'।

इसके बाद भारत के एनएएस अजीत डोभाल ने पाकिस्तान के उच्चाधिकारियों से बात की। उन्होंने उच्चाधिकारियों को बताया कि भारत ने सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है और इस स्ट्राइक में सैन्य ठिकानों को टारगेट नहीं किया गया है। वहीं एनएसए डोभाल ने अमेरिकी एनएसए से भी बात की और उन्हें भारत के स्ट्राइक की जानकारी दी।

ट्रंप ने दिया बयान 

एयर स्ट्राइक के बाद अमेरिका की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें हाल ही में इस घटना की जानकारी मिली है और वे आशा करते हैं कि यह तनाव जल्द खत्म होगा। वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने बयान दिया कि वे हालात पर करीबी नजर रखे हुए हैं, लेकिन इस समय कोई टिप्पणी नहीं कर सकते। भारत में भी इस कार्रवाई को लेकर नेताओं की प्रतिक्रियाएं आई हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने "भारत माता की जय" का नारा दिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "जय हिंद, जय हिंद की सेना!" और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी "भारत माता की जय" लिखकर सेना की सराहना की। इसके साथ ही, पाकिस्तान की संभावित प्रतिक्रिया और भारत की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे देश में अलर्ट स्तर बढ़ा दिया गया है।

इन जगहों पर स्कूल बंद

ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्पन्न हालात को ध्यान में रखते हुए जम्मू-कश्मीर के जम्मू, सांबा, राजौरी, कठुआ और पुंछ जिलों में आज सभी शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं। इसी तरह, सुरक्षा के मद्देनज़र पंजाब, राजस्थान और गुजरात के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी स्कूल और कॉलेजों को एहतियातन बंद किया गया है। पंजाब के फिरोजपुर, फाजिल्का और पठानकोट जिलों में आज सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in