भारत को आतंकवाद के खात्मे तक कहीं भी पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहिए : गंभीर

गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान
भारत को आतंकवाद के खात्मे तक कहीं भी पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहिए : गंभीर
Published on

नई दिल्ली : भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद एशिया कप और आईसीसी स्पर्धाओं सहित किसी भी मंच पर पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंधों को पूरी तरह से रोकने का मंगलवार को आह्वान किया।भारत ने दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के कारण 2007 से पाकिस्तान के खिलाफ कोई पूरी शृंखला नहीं खेली है। गंभीर ने कहा कि वे केवल बहु-टीम आयोजनों में एक-दूसरे के साथ खेलते हैं और उसे भी बंद कर देना चाहिए।

गंभीर ने कहा कि अंततः यह सरकार का निर्णय है कि हम उनके साथ खेलें या नहीं। मैंने पहले भी कहा है कि कोई भी क्रिकेट मैच या बॉलीवुड या कोई भी अन्य कार्यक्रम भारतीय सैनिकों और भारतीय नागरिकों के जीवन से अधिक महत्वपूर्ण नहीं है। उन्होंने कहा कि मैच होते रहेंगे, फिल्में बनती रहेंगी, गायक प्रस्तुति देते रहेंगे, लेकिन अपने परिवार के किसी प्रियजन को खोने से बड़ा दुख और कुछ नहीं होता।

उन्होंने इस साल एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच या अगले साल भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी-20 विश्व कप के बारे में विशेष रूप से पूछे जाने पर गेंद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और सरकार के पाले में डाल दी। उन्होंने कहा कि यह मेरे ऊपर नहीं है, यह बीसीसीआई और उससे भी महत्वपूर्ण यह सरकार को तय करना है कि हमें उनके साथ खेलना चाहिए या नहीं। भारत ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में सुरक्षा चिंताओं के कारण अपने सभी मैच मेजबान देश पाकिस्तान के बजाय दुबई में खेले थे। बीसीसीआई, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी के बीच हुए समझौते के अनुसार, आईसीसी आयोजनों में भारत-पाकिस्तान के सभी मैच 2027 चक्र तक किसी तटस्थ देश में खेले जाएंगे।

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। इस भीषण घटना के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए। इसमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना, अटारी में एकमात्र जमीनी सीमा क्रॉसिंग को बंद करना और राजनयिक संबंधों को कम करना शामिल है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in