India Pakistan Conflict : दिल्ली एयरपोर्ट पर 100 से अधिक फ्लाइट कैंसिल

जारी की गई एडवाइजरी
India Pakistan Conflict : दिल्ली एयरपोर्ट पर 100 से अधिक फ्लाइट कैंसिल
Published on

नई दिल्ली - भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच शुक्रवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) से आने-जाने वाली 100 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं। दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों ने यात्रियों से सभी बैगेज नियमों का पालन करने और सुरक्षा कर्मचारियों के साथ सहयोग करने का आग्रह करते हुए एक एडवाइजरी भी जारी की है।

ये उड़ानें रद्द की गई

सूत्रों के मुताबिक, विभिन्न देशों को जाने वाली 5 उड़ानें कैंसिल की गई हैं जबकि विदेशों से दिल्ली आने वाली 4 फ्लाइट रद्द की गई हैं। वहीं, देश के विभिन्न जगहों से आने वाली 63 घरेलू उड़ाने रद्द की गई हैं। दिल्ली से जाने वाली 66 फ्लाइट कैंसिल की गई हैं।

दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी

एक्स सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट की गई दिल्ली एयरपोर्ट की एडवाइजरी में कहा गया है कि एयरपोर्ट पर परिचालन सामान्य रहने के बावजूद कुछ फ्लाइट प्रभावित हो सकते हैं। इसलिए घर से निकलने से पहले जानकारी कर लें। असुविधा से बचने के लिए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं। एयरपोर्ट ने यात्रियों को अफवाहों से बचने को भी कहा है।

टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर आगंतुकों के प्रवेश पर भी कम से कम 18 मई तक अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है और सुरक्षा उपस्थिति को मजबूत करने के लिए टर्मिनल के अंदर मार्शल तैनात किए जा रहे हैं। भारत ने पहले ही लगभग 25 हवाई अड्डों पर वाणिज्यिक उड़ान संचालन को निलंबित कर दिया है। इनमें से ज्यादा वे एयरपोर्ट हैं जो भारत-पाकिस्तान सीमा के करीब या भारतीय वायु सेना के प्रमुख ठिकानों पर स्थित हैं।

एयर इंडिया और इंडिगो ने भी यात्रियों से की ये अपील

वहीं, एयर इंडिया ने गुरुवार देर रात एक्स पर कहा कि भारत भर के यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे निर्धारित प्रस्थान से कम से कम तीन घंटे पहले अपने संबंधित हवाई अड्डों पर पहुंचें... प्रस्थान से 75 मिनट पहले चेक-इन बंद हो जाता है। इंडिगो ने भी इसी तरह की अपील जारी की, जिसमें कहा गया: "हम आपसे अनुरोध करते हैं कि सुरक्षा जांच और औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए अपनी यात्रा के लिए कुछ अतिरिक्त समय दें।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in