नयी दिल्ली : भारत ने शनिवार को लिये अहम निर्णय के तहत न केवल पाकिस्तान से आने वाली सभी प्रकार की डाक और पार्सल सेवाओं के आदान-प्रदान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया बल्कि पड़ोसी मुल्क से सभी प्रकार के आयात पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया और पाकिस्तानी झंडे वाले जहाजों का भारतीय बंदरगाहों पर प्रवेश बैन कर दिया। डाक और पार्सल सेवाओं के आदान-प्रदान को निलंबित करने का फैसला हवाई और जमीनी दोनों मार्गों के लिए लागू होगा।
डाक विभाग ने जारी किया आदेश
भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले, जिसमें पर्यटकों सहित 26 लोग मारे गये थे, को लेकर पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच शनिवार को उक्त निर्णय सहित कई बड़े फैसले किये। डाक और पार्सल सेवाओं को बंद करने का आदेश डाक विभाग द्वारा जारी किया गया, जो संचार मंत्रालय के अधीन कार्य करता है। गौरतलब है कि पहलगाम हमले के तार ‘सीमा पार’ से जुड़े होने का हवाला देते हुए भारत ने हमले में शामिल लोगों को कड़ी सजा देने का संकल्प जताया है।
तीसरे देशों के माध्यम से भी नहीं हो पायेगा पाकिस्तानी वस्तुओं का आयात
भारत ने साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति के हित में तत्काल प्रभाव से पाकिस्तान से सभी वस्तुओं के प्रत्यक्ष या परोक्ष आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है। हालांकि पुलवामा आतंकी हमले के बाद 2019 में पाकिस्तानी वस्तुओं पर 200 प्रतिशत आयात शुल्क लगा दिया गया था, जिससे प्रत्यक्ष आयात पर प्रभावी रूप से रोक लग गयी थी लेकिन हालिया निर्णय से तीसरे देशों के माध्यम से पाकिस्तानी वस्तुओं के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।
पाकिस्तान से भारत में पूरी तरह से रुक जायेगी माल की सभी आवक
इस निर्णय से पाकिस्तान से भारत में माल की सभी आवक पूरी तरह से रुक जायेगी। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने दो मई को एक अधिसूचना में कहा कि इस संबंध में विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) 2023 में एक प्रावधान जोड़ा गया है, जिसके तहत अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से पाकिस्तान में बने या वहां से निर्यात किये जाने वाले सभी सामानों के प्रत्यक्ष या परोक्ष आयात या पारगमन पर रोक लगायी जायेगी। अधिसूचना में कहा गया कि यह प्रतिबंध राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति के हित में लगाया गया है। आदेश में कहा गया कि इस प्रतिबंध के किसी भी अपवाद के लिए भारत सरकार की मंजूरी की आवश्यकता होगी।
पाकिस्तान से 28.8 लाख डॉलर का था आयात
भारत का पाकिस्तान को पिछले साल अप्रैल से इस साल जनवरी तक निर्यात 44.76 करोड़ डॉलर था जबकि आयात मात्र 4.2 लाख डॉलर था। ये आयात अंजीर (78,000 डॉलर), तुलसी और रोजमेरी जड़ी-बूटियां (18,856 डॉलर), कुछ रसायन और हिमालयी गुलाबी नमक जैसी खास वस्तुओं तक सीमित थे। पाकिस्तान से 2023-24 में आयात 28.8 लाख डॉलर था।