पहला वनडेः शुभमन जीते टॉस, न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी का न्योता

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के शुरुआती मैच में रविवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
पहला वनडेः शुभमन जीते टॉस, न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी का न्योता
Published on

वडोदराः भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के शुरुआती मैच में रविवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम में गिल और श्रेयस अय्यर चोट से वापसी कर रहे है। नियमित कप्तान मिचेल सैंटनर की गैरमौजूदगी में माइकल ब्रेसवेल न्यूजीलैंड की अगुवाई कर रहे हैं। टीम ने क्रिस्टियन क्लार्क को पदार्पण का मौका दिया है जबकि युवा आदित्य अशोक स्पिन गेंदबाजी की बागडोर संभालेंगे।

आज के मैच के शुरू होने से पहले भारत को एक झटका लगा था जब चोट की वजह से ऋषभ पंत टीम से बाहर हो गये। उनकी जगह ध्रुव जुरेल को रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार लय में चल रहे जुरेल रविवार से शुरू हो रही सीरीज के लिए टीम से जुड़ चुके हैं।

ऋषभ पंत को शनिवार को नेट सत्र में बल्लेबाजी अभ्यास के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। बीसीसीआई ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘विकेटकीपर ऋषभ पंत को शनिवार दोपहर वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में भारतीय टीम के अभ्यास सत्र के दौरान बल्लेबाजी करते समय पेट की दाईं ओर मांसपेशियों में अचानक दर्द महसूस हुआ।’

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in