भारत ने पाकिस्तान पर किया 'डिजिटल स्ट्राइक', ऑफिशियल X अकाउंट कर ‌दिया गायब

पाकिस्तानी सरकार के आधिकारिक एक्स अकाउंट को भारत में सस्पेंड कर दिया है
भारत ने पाकिस्तान पर किया 'डिजिटल स्ट्राइक', ऑफिशियल X अकाउंट कर ‌दिया गायब
Published on

नई दिल्ली - जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। अटारी बॉर्डर को बंद करने के निर्देश हों या सिंधु नदी के पानी को रोकने का फैसला, भारत सरकार पाकिस्तान पर लगातार दबाव बढ़ा रही है। इसी कड़ी में अब एक और बड़ा कदम उठाया गया है—भारत ने पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक *X* (पूर्व ट्विटर) अकाउंट को देश में सस्पेंड कर दिया है। इसे भारत की ओर से एक "डिजिटल स्ट्राइक" के रूप में देखा जा रहा है।

पहलगाम में हुआ था बड़ा आतंकी हमला

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में आतंकियों ने एक दिल दहला देने वाला हमला किया, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई। मरने वालों में ज़्यादातर पर्यटक थे। यह हमला अनंतनाग जिले के बैसरन इलाके में हुआ और इसमें कई लोग घायल भी हुए। इस घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश फैल गया। भारत ने इस हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है, जो सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देने का आरोप झेल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में और गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में आयोजित सीसीएस (कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी) की बैठक में यह फैसला लिया गया कि 1960 में हुई सिंधु जल संधि को तब तक के लिए निलंबित रखा जाएगा जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देना पूरी तरह बंद नहीं कर देता।

भारत ने क्या-क्या एक्शन लिया

भारत ने अटारी चेक पोस्ट को तत्काल प्रभाव से बंद करने का भी फैसला किया है। इसके अलावा, देश ने सार्क वीजा छूट योजना (SVES) के तहत जारी किए गए सभी वीजा को रद करने का फैसला किया है और पाकिस्तान को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया है। भारत ने पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा/सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को अवांछित घोषित कर दिया है और उन्हें एक सप्ताह के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया है। सुरक्षा उपाय के रूप में, भारत ने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग से अपने रक्षा, नौसेना और वायु सलाहकारों को वापस बुलाने का फैसला किया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in