भारत ने इमरान खान और बिलावल भुट्टो के X अकाउंट पर लगाई रोक

इससे पहले भी भारत ने कई अकाउंट्स के खिलाफ एक्शन लिया है
भारत ने इमरान खान और बिलावल भुट्टो के X अकाउंट पर लगाई रोक
Published on

नई दिल्ली - भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान के शीर्ष नेताओं पर डिजिटल कार्रवाई करते हुए पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी और पूर्व प्रधानमंत्री व पीटीआई संस्थापक इमरान खान के एक्स (X) अकाउंट्स को देश में ब्लॉक कर दिया है। इससे पहले भी भारत ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का एक्स अकाउंट बैन कर दिया था, जो लगातार भारत विरोधी बयानबाजी कर रहे थे और यहां तक कि भारत को परमाणु हमले की धमकी भी दे चुके थे।

भुट्टो का विवादित बयान

बिलावल भुट्टो ने भी भारत के खिलाफ कई उग्र बयान दिए हैं। उन्होंने भारत को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर भारत ने पानी रोका तो नदियों में खून बहेगा। एक रैली को संबोधित करते हुए भुट्टो ने कहा था, "सिंधु नदी हमारी है और हमारी ही रहेगी — या तो इसमें हमारा पानी बहेगा या फिर उनका खून।" उन्होंने यह भी कहा कि मोहनजोदड़ो सभ्यता लरकाना में स्थित है और हम इसके असली रक्षक हैं, इसकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। बिलावल ने प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि वह सिंध और सिंधु के लोगों के बीच सदियों पुराने संबंधों को खत्म नहीं कर सकते।

कई यूट्यूब चैनल्स पर रोक

भारत पहले भी पाकिस्तान के कई प्रमुख यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा चुका है। इनमें डॉन न्यूज, एआरवाई न्यूज, बोल न्यूज, रफ्तार, द पाकिस्तान रेफरेंस, जियो न्यूज, समा स्पोर्ट्स, इरशाद भट्टी, जीएनएन, उजैर क्रिकेट, अमर चीमा एक्सक्लूसिव, अस्मा शिराजी, मुनीब फारूक, सुनो न्यूज एचडी, राजी नामा और यहां तक कि क्रिकेटर शोएब अख्तर का चैनल भी शामिल है। इन सभी चैनलों के करोड़ों सब्सक्राइबर्स हैं। इसके साथ ही भारत में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के प्रसारण पर भी रोक लगा दी गई है। PSL के डिजिटल राइट्स रखने वाले FANCODE ऐप ने 24 अप्रैल से भारत में इसका प्रसारण बंद कर दिया है, जबकि सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने भी लीग का टेलीकास्ट भारत में रोक दिया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in