India A ने पहले दिन लंच तक दो विकेट पर 75 रन बनाये

बारिश से प्रभावित रहा पहले दिन का खेल
India A ने पहले दिन लंच तक दो विकेट पर 75 रन बनाये
Published on

नॉर्थम्पटन : भारत ए ने शुक्रवार को इंग्लैंड लायंस (ए टीम) के खिलाफ दूसरे अनधिकृत टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को यहां बारिश से प्रभावित सत्र में लंच तक दो विकेट पर 75 रन बना लिये। लंच के लिए खेल रोके जाते समय अनुभवी लोकेश राहुल और करुण नायर क्रमश: 26 और 16 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं। लायंस के लिए इस सत्र में दोनों विकेट क्रिस वोक्स ने लिये। वह भारत के खिलाफ 20 जून से लीड्स में होने वाले पहले टेस्ट में इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे। चोट के कारण लंबे समय तक मैदान से बाहर रहने के बाद वापसी करते हुए वोक्स ने यशस्वी जायसवाल (17) की पारी को कैच कराकर खत्म किया। कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (11) को पहली गेंद पर ही को दूसरी स्लिप में कैच छूटने से जीवनदान मिला लेकिन वोक्स ने उन्हें पगबाधा कर इसका फायदा नहीं उठाने दिया। काउंटी ग्राउंड पर बादल छाए हुए थे और इससे इंग्लैंड लायंस के तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिली।

बारिश और खराब मौसम के कारण 12वें ओवर में खेल रोक दिए जाने से पहले नायर केवल तीन गेंदों का सामना कर सके थे। बारिश के बाद जब खेल फिर से शुरू हुआ तो राहुल और नायर ने सतर्कता से खेलते हुए स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया। इंग्लैंड लायंस के कप्तान जेम्स रेव ने इससे पहले टॉस जीतकर तेज गेंदबाजों की अनुकूल परिस्थितियों में भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारतीय टीम 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में इंग्लैंड से भिड़ने की तैयारी कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in