निर्दलीय पार्षद दिलीप अग्रवाल ने तृणमूल में वापसी की

निर्दलीय पार्षद दिलीप अग्रवाल ने तृणमूल में वापसी की
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

बांकुड़ा (सालतोड़ा) : तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की सभा से बांकुड़ा नगरपालिका के वार्ड नंबर सात के निर्दलीय पार्षद दिलीप अग्रवाल तृणमूल में वापसी की। वहीं सालतोड़ा के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रहे कालीपद राय भाजपा छोड़कर तृणमूल में शामिल हुए। पार्टी में उनका स्वागत किया गया । जानकारी के मुताबिक दिलीप अग्रवाल पहले तृणमूल से वाइस चेयरमैन रह चुके थे। बाद में तृणमूल से नाराज होकर निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ा। अब एक बार फिर उन्होंने घर वापसी की।

54 लाख नामों में से कितने बांग्लादेशी और रोहिंग्या की पहचान हुई ?

अभिषेक बनर्जी ने बांकुड़ा की सभा से भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा काे यह बताना चाहिए कि 54 लाख नामों में से कितने बांग्लादेशी और रोहिंग्या की पहचान हुई ? SIR के नाम पर बंगाल के लोगों को परेशान किया जा रहा है। पिछले दो महीनों में लगभग 70 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि बांग्ला विरोधी बीजेपी ने न सिर्फ़ बंगालियों का आर्थिक रूप से गला घोंटा है, बल्कि कई लोगों की मौत का कारण भी बनी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in