

नई दिल्ली - भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक एक बार फिर भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान चर्चा में आ चुके हैं। यह चर्चा उनके पर्सनल लाइफ को लेकर है। इस मैच में जैस्मिन वालिया नजर आई जिनका नाम हार्दिक के साथ काफी समय से जोड़ा जा रहा है। जैस्मिन को स्टैंड में देखने के बाद फिर से इस मामले में चर्चा तेज हो गई है। अब सवाल ये है कि क्या हार्दिक की लव स्टोरी फिर से शुरू हो गई है ?
2024 में लिया था तलाक
लबें समय तक डेटिंग करने के बाद हार्दिक ने 31 मई 2020 को नताशा स्टेनकोविक से शादी की थी। लेकिन शादी के महज तीन साल बाद ही दोनों के बीच खटास आ गई। नताशा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक हार्दिक से इतनी दूरियां बना ली थी कि उन्हें चैंपियन बनने की बधाई भी नहीं दी। इन सब के बाद पिछले साल दोनों ने 4 साल पुराने रिश्ते को खत्म कर दिया।
कौन है जैस्मिन वालिया ?
जैस्मिन वालिया का नाम हार्दिक के साथ पिछले साल से ही जोड़ा जा रहा है। कई लोगों को यह मानना है कि हार्दिक जैस्मिन के साथ रिलेशनशिप में हो सकते हैं। कुछ फैंस ने ग्रीस में एक ही जगह से दोनों की अलग अलग तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इससे यह पता चलता है कि शायद दोनों साथ में छुट्टियां मना रहे थे। आपको बता दें कि जैस्मिन वालिया ब्रिटिश सिंगर हैं। उन्होंने अंग्रेजी, पंजाबी और हिंदी में कई गाने रिलीज किये हैं। हार्दिक और जैस्मिन एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर भी फॉलो करते हैं।