IND vs ENG: Gautam Gambhir की मां को पड़ा दिल का दौरा, हेड कोच तुरंत भारत लौटे

जानें कब वापस जाएंगे इंग्‍लैंड
IND vs ENG: Gautam Gambhir की मां को पड़ा दिल का दौरा, हेड कोच तुरंत भारत लौटे
Published on

नई दिल्ली - भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से शुरू हो रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर आई है। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर व्यक्तिगत कारणों से इंग्लैंड छोड़कर भारत वापस लौट गए हैं। उन्होंने बीसीसीआई को सूचित किया है कि वे जल्द ही फिर टीम से जुड़ेंगे, लेकिन इंट्रा-स्क्वाड मैच में उनकी उपस्थिति नहीं होगी। इस मैच की देखरेख सपोर्ट स्टाफ करेगा। दरअसल, 11 जून की रात गंभीर की मां को हार्ट अटैक आया था, जिसके कारण उन्होंने 12 जून की शाम दिल्ली लौटने का फैसला किया। उनकी मां अब खतरे से बाहर हैं। गंभीर टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले 17 जून को फिर से इंग्लैंड जाएंगे।

भारतीय टीम में बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक, गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल, फील्डिंग कोच टी दिलीप और असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट शामिल हैं। टीम इस समय इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज की तैयारियों में लगी है। गौतम गंभीर ने पहले कहा था कि यह दौरा दो नजरियों से देखा जा सकता है — या तो हम तीन सबसे अनुभवी खिलाड़ियों के बिना हैं, या फिर यह देश के लिए कुछ खास करने का मौका है। उन्होंने युवा खिलाड़ियों से अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलकर पूरी मेहनत और जुनून के साथ खेल खेलने की अपील की थी, ताकि यह दौरा यादगार बन सके।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in