

कोलकाता : राज्य सरकार ने मौजूदा हालात को देखते हुए सरकारी कर्मचारियों की स्वीकृत सभी छुट्टियां रद्द कर दी हैं। सार्वजनिक सेवाओं के रखरखाव के लिए यह निर्णय लिया गया है। इस संबंध में राज्य सचिवालय नवान्न की तरफ से निर्देशिका जारी की गयी है। हालांकि जो कर्मचारी मेडिकल लीव पर हैं वे इस निर्देशिका से बाहर हैं। जनहित में जारी यह निर्देशिका अगले निर्देश तक लागू रहेगी।
भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के मद्देनजर प्रशासनिक स्तर पर हर तरह से तैयारियां की जा रही हैं। राज्य सरकार ने इस बार सरकारी कर्मचारियों की अनुमाेदित छुट्टियां रद्द कर दी हैं। वित्त विभाग की तरफ से जारी निर्देशिका में कहा गया है कि जिन्होंने पहले से छुट्टियां ली हैं उनका भी आवेदन रद्द होगा। केवल मात्र जो शारीरिक रूप से अस्वस्थता के कारण छुट्टी पर हैं उनकी छुट्टी बहाल रहेगी। अगले निर्देश तक कोई भी व्यक्ति संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों की विशेष अनुमति के बिना अवकाश नहीं ले सकेगा।
कोई भी अधिकारी अपना कार्यालय अपने विभागाध्यक्षों की लिखित अनुमति के बिना नहीं छोड़ सकेगा। नवान्न सूत्रों के मुताबिक यह निर्देश सभी सरकारी कार्यालयों के लिए निर्देशिका जारी कर दिये गये हैं।