इस तरह टॉप-2 में जगह बना सकती है Mumbai Indians

DC को 59 रनों से हराने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है
इस तरह टॉप-2 में जगह बना सकती है Mumbai Indians
Published on

मुंबई - आईपीएल 2025 का कारवां अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ चुका है, जहां प्लेऑफ की सभी टीमें तय हो चुकी हैं। प्लेऑफ के लिए गुजरात टाइटंस, आरसीबी, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस ने क्वालीफाई किया है। अभी प्वाइंट्स टेबल में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम पहले पायदान पर मौजूद है। वहीं मुंबई चौथे नंबर पर विराजमान है। मुंबई के पास अभी भी प्वाइंट्स टेबल के टॉप-2 में आने का मौका है।

मुंबई का मौजूदा सीजन में बचा हुआ है एक मैच

मुंबई इंडियंस ने अभी तक आईपीएल में कुल 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 8 में जीत हासिल की है और पांच मैच हारे हैं। 16 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 1.292 है। वह प्वाइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर काबिज है। मुंबई का मौजूदा सीजन में अभी एक मैच बचा हुआ है, जो उसे 26 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है। टॉप-2 में पहुंचने के लिए मुंबई को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच हर हाल में जीतना होगा, जिससे उसके 18 अंक हो जाएं।

किस्मत का भी चाहिए साथ

इसके अलावा यह दुआ भी करनी होगी कि आरसीबी और पंजाब किंग्स की टीमें अपने बचे हुए मुकाबले हार जाएं। इन दोनों टीमों के दो-दो मैच बचे हुए हैं। आरसीबी और पंजाब किंग्स के इस समय 17-17 अंक हैं। ऐसे में बचे हुए मुकाबले हारने पर इन दोनों टीमों के इतने ही अंक रह जाएंगे और मुंबई के 18 अंक होने के बाद वह इनसे आगे होगी। अभी मुंबई के टॉप-2 में पहुंचने के रास्ते में आरसीबी और पंजाब किंग्स की टीमें खड़ी हुई हैं।

मुंबई इंडियंस ने 11वीं बार बनाई आईपीएल प्लेऑफ में जगह

इसके अलावा यह दुआ भी करनी होगी कि आरसीबी और पंजाब किंग्स की टीमें अपने बचे हुए मुकाबले हार जाएं। इन दोनों टीमों के दो-दो मैच बचे हुए हैं। आरसीबी और पंजाब किंग्स के इस समय 17-17 अंक हैं। ऐसे में बचे हुए मुकाबले हारने पर इन दोनों टीमों के इतने ही अंक रह जाएंगे और मुंबई के 18 अंक होने के बाद वह इनसे आगे होगी। अभी मुंबई के टॉप-2 में पहुंचने के रास्ते में आरसीबी और पंजाब किंग्स की टीमें खड़ी हुई हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in