कौन हैं अनकैप्ड खिलाड़ी प्रशांत वीर व कार्तिक शर्मा, जिन्हें CSK ने 14-14 करोड़ में खरीदे

जम्मू और कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी डार को भी दिल्ली कैपिटल्स ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा जिनकीशुरुआती कीमत भी 30 लाख रुपये थी।
कौन हैं अनकैप्ड खिलाड़ी प्रशांत वीर व कार्तिक शर्मा, जिन्हें CSK ने 14-14 करोड़ में खरीदे
Published on

अबूधाबीः कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के खिलाड़ियों की नीलामी में मंगलवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज हरफनमौला ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन के लिए रिकॉर्ड 25.20 करोड़ रुपये और श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना के लिए 18 करोड़ रुपये खर्च किए। लेकिन इस नीलामी में ‘अनकैप्ड’ (अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलने वाले) भारतीय खिलाड़ियों को भी बड़ी सफलता मिली। इसमें उत्तर प्रदेश के 20 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिनर प्रशांत वीर और राजस्थान के विकेटकीपर और आक्रामक बल्लेबाज कार्तिक शर्मा को चेन्नई सुपर किंग्स ने एक समान 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा। दोनों खिलाड़ी 30 लाख रुपये की आधार मूल्य में आने के बाद आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे अधिक कीमत पाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए।

जम्मू और कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी दार को भी दिल्ली कैपिटल्स ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा। दार की शुरुआती कीमत भी 30 लाख रुपये थी। पृथ्वी साव और सरफराज खान जैसे भारतीय बल्लेबाजों को अच्छी लय में होने के बावजूद इस नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला।

प्रशांत वीर के बारे में जानें

20 वर्षीय प्रशांत वीर ऑलरआउंडर हैं। वह लेफ्ट आर्मस्पिन गेंदबाजी करते हैं और मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं। प्रशांत पहली बार आईपीएल में खेलेंगे। उन्होंने अब तक 12 घरेलू टी20 मैचों में 167.16 के स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए हैं। वहीं, प्रशांत ने नौ पारियों में 6.45 के इकॉनमी रेट से 12 विकेट लिए हैं। उन्होंने यूपी टी20 लीग मेंशा नदार प्रदर्शन किया। वह टूर्नामेंट में नोएडा सुपर किंग्स हिस्सा थे। उन्हें सीएसके में रवींद्र जडेजा की जगह लेने के लिए एक लॉन्ग टर्मऑप्शन के तौर पर देखा जा रहा है। प्रशांत का जन्म 24 नवंबर 2005 को उत्तर प्रदेश के अमेठी हुआ।

कार्तिक के बारे में जानें

कार्तिक शर्मा राजस्थान के विकेटकीपर हैं। वह पहली बार आईपीएल में खेलेंगे। कार्तिक ने घरेलू व्हाइट बॉल क्रिकेट मेंअपनी जबर्दस्त लोअर ऑर्डर हिटिंग से सबका ध्यान खींचा है। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी लीग स्टेज में पांच मैचों में 160 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए। उन्होंने अपने 12 मैचों के छोटे टी20 करियर में लगातार 160 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। सीएसके ने आईपीएल के पिछले सीजन में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया था। सीएसके को कार्तिक और प्रशांत जैसे युवा बल्लेबाजों सेआगामी सीजन में काफी उम्मीदें होंगी।

ग्रीन ने मिशेल स्टार्क को पीछे छोड़ा

ग्रीन ने अपने हमवतन मिशेल स्टार्क (24.75 करोड़ रुपये) को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड बनाया। केकेआर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच उनके लिए कड़ी बोली लगी, जिसके अंत में चेन्नई की फ्रेंचाइजी पिछड़ गयी। केकेआर ने इसके बाद वेंकटेश अय्यर को हासिल करने की कोशिश की थी, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस हरफनमौला को सात करोड़ रुपये की बोली के साथ अपनी से जोड़ा।

पथिराना श्रीलंका के सबसे महंगे खिलाड़ी बने

तीन बार की इस चैंपियन ने श्रीलंका के तेज गेंदबाज पथिराना को खरीदने की होड़ में तब प्रवेश किया जब दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने शुरुआती बोली के बार पीछे हटने का फैसला किया। दो करोड़ रुपये की आधार मूल्य के साथ इस नीलामी में शामिल होने वाले पथिराना आईपीएल में बिकने वाले सबसे महंगे श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गए। विदेशी खिलाड़ियों के लिए नीलामी के नियमों के अनुसार हालांकि शेष राशि बीसीसीआई के खिलाड़ी विकास कार्यक्रम में जाएगी। ऐसे में इस सत्र के लिए उनका वेतन 18 करोड़ रुपये (19 लाख अमेरिकी डॉलर) ही रहेगा। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करने वाले पथिराना को हालांकि पूरी रकम मिलेगी क्योंकि वह वेतन सीमा के अंदर है।

कौन हैं अनकैप्ड खिलाड़ी प्रशांत वीर व कार्तिक शर्मा, जिन्हें CSK ने 14-14 करोड़ में खरीदे
IPL का डेट आया सामने, पर उद्घाटन मैच के बेंगलुरु में होने पर सवाल

डेविड मिलर को दिल्ली ने खरीदा, क्विंटन मुंबई लौटे

ग्रीन इससे पहले मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने आईपीएल के 29 मैचों में 707 रन बनाने के अलावा 16 विकेट भी चटकाए है। दक्षिण अफ्रीका के आक्रामक बल्लेबाज डेविड मिलर को दिल्ली कैपिटल्स ने उनके आधार मूल्य दो करोड़ रुपये में खरीदा जबकि न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे (आधार मूल्य दो करोड़ रुपये) नीलामी में नहीं बिके। दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी सलामी बल्लेबाज एवं विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक एक करोड़ रुपये के आधार मूल्य पर अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में वापस लौटे। तेज गेंदबाजों में आकाश दीप, स्पेंसर जॉनसन को भी कोई बोली नहीं मिली है, जबकि दो करोड़ रुपये की कीमत वाले एनरिच नॉर्किया को इसी रकम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी टीम में शामिल कर लिया ।

वेंकटेश अय्यर गये आरसीबी के खाते में

केकेआर ने इसके बाद वेंकटेश अय्यर को हासिल करने की कोशिश की थी, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस हरफनमौला को सात करोड़ रुपये की बोली के साथ अपनी से जोड़ा। इस छोटी नीलामी में कुल 359 खिलाड़ी (246 भारतीय और 113 विदेशी खिलाड़ी) शामिल हैं, जिसमें 10 फ्रेंचाइजी अधिकतम 77 खिलाड़ियों के लिए बोली लगा रही हैं, जिनमें से 31 स्थान विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in