अंडमान सागर में 24 घंटों में लगे भूकंप के तीन झटके

फिलहाल किसी नुकसान की खबर नहीं
अंडमान सागर में 24 घंटों में लगे भूकंप के तीन झटके
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : अंडमान सागर में बुधवार की सुबह करीब 7.3 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गये। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गयी। इससे पहले रात 1 बजकर 43 मिनट पर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था। यूएसजीएस के मुताबिक पोर्ट ब्लेयर में भूकंप के झटके लगे थे जिसका केन्द्र 270 किलोमीटर गहराई में रहा। इससे पहले बुधवार को सुबह एक बजे जो भूकंप आया था उसे लेकर एनसीएस ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि "भूकंप 1:43:50 भारतीय समयानुसार आया, जबकि इसका केंद्र समुद्र की सतह से करीब 20 किलोमीटर गहराई में था। भूकंप से फिलहाल किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।

24 घंटे में तीन बार लगे भूकंप के झटके

अंडमान सागर में मंगलवार से लेकर बुधवार की सुबह तक तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार मंगलवार की दोपहर पहली बार 3 बजकर 47 मिनट पर 5.2 की तीव्रता का भूकंप आया था। वहीं दूसरी बार बुधवार को तड़के 1 बजकर 43 मिनट पर दूसरा भूकंप आया और फिर सुबह 7 बजकर 3 मिनट पर तीसरी बार भूकंप आया जिसकी तीव्रता 5.4 मापी गई। इस तरह से अंडमान सागर के द्वीपीय हिस्से में भूकंप के झटके लगातार महसूस किए गये।

फिलहाल जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं

भूकंप से फिलहाल किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। भूकंप की तीव्रता भले ही मध्यम रही, लेकिन भूकंप की संवेदनशीलता को देखते हुए संबंधित एजेंसियां स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, इस क्षेत्र में समय-समय पर हल्के भूकंप का आना सामान्य भूगर्भीय गतिविधि का हिस्सा है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in