10वीं मंजिल से गिरा शख्स आठवीं मंजिल में आकर फंसा, फिर क्या हुआ?

सूरत में 10वीं मंजिल से गिर कर व्यक्ति आठवीं मंजिल की खिड़की के बाहर लगी धातु की ग्रिल में फंस गया था, जिसके बाद उसे बचा लिया गया।
10वीं मंजिल से गिरा शख्स आठवीं मंजिल में आकर फंसा, फिर क्या हुआ?
Published on

सूरतः कहते हैं जाको राखे साइयां मार सके ना कोई। यह कहावत एक ऐसी व्यक्ति पर पूरी तरह चरितार्थ हुई जो अपने दसवीं मंजिल के फ्लैट की खिड़की से गिर गया लेकिन फिर भी बच गया। घटना है गुजरात के सूरत शहर के जहांगीराबाद इलाके की, जहां बृहस्पतिवार को 57 वर्षीय एक व्यक्ति 10वीं मंजिल स्थित अपने फ्लैट में खिड़की के पास सो रहा था, तभी वह अचानक नीचे गिर गया।

अधिकारियों ने बताया कि 10वीं मंजिल से गिर कर वह व्यक्ति आठवीं मंजिल की खिड़की के बाहर लगी धातु की ग्रिल में फंस गया था, जिसके बाद उसे बचा लिया गया।

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नितिन आदिया को, बचाव से पहले एक घंटे तक दर्द से कराहते हुए उल्टा लटका रहना पड़ा। उनको बचाने के दौरान लोगों ने कई वीडियो बनाए और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।

दमकल कर्मियों ने बचाया

सुबह करीब आठ बजे आपातकालीन कॉल मिलने के बाद, जहांगीरपुरा, पालनपुर और अदाजन के दमकल अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि दसवीं मंजिल से रस्सियों और बेल्टों का उपयोग करते हुए समन्वित बचाव अभियान में उस व्यक्ति को आठवीं मंजिल की सामने वाली खिड़की के अंदर सुरक्षित लाया गया। अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान के बाद आदिया को तुरंत एम्बुलेंस से गुरुकृपा अस्पताल ले जाया गया।

10वीं मंजिल से गिरा शख्स आठवीं मंजिल में आकर फंसा, फिर क्या हुआ?
प्रधानमंत्री ने 'राष्ट्र प्रेरणा स्थल' को किया देश को समर्पित, इतने करोड़ में बना है विशाल परिसर

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in