श्रावस्ती में प्रशासन ने अवैध रूप से संचालित 10 मदरसों को बंद कराया

जाने क्या है पूरा मामला
श्रावस्ती में प्रशासन ने अवैध रूप से संचालित 10 मदरसों को बंद कराया
Published on

श्रावस्ती : श्रावस्ती जिले में प्रशासन ने अवैध रूप से संचालित 10 मदरसों को बंद करा दिया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी देवेंद्र राम ने बताया कि श्रावस्ती में कुल 297 मदरसे हैं, जिनमें 192 गैर मान्यता प्राप्त हैं। बीते दिन नेपाल सीमा की 15 किलोमीटर परिधि में भारतीय क्षेत्र में 10 मदरसों को बंद कराया गया। इनमें कई तरह की अनियमितताएं पाई गई हैं। इनमें से अधिकांश चोरी छिपे संचालित किए जा रहे थे, कुछ अवैध तौर पर किराए के मकानों या घरों में और कुछ अर्धनिर्मित भवनों में संचालित किए जा रहे थे। जिलाधिकारी कार्यालय (सूचना विभाग द्वारा) से जारी अधिकारिक बयान के अनुसार शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर जिले में अवैध एवं बिना मान्यता के संचालित मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in