उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस के इंजन में आग लगने से मचा हड़कंप, सभी यात्री सुरक्षित

 उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग
उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग
Published on

Khajuraho Express Fire: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस के इंजन में आग लग गई। जिसके बाद यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। पूरा मामला सिथौली स्टेशन के पास की है।

दरअसल, सिथौली स्टेशन के पास शनिवार (19 अगस्त) को उदयपुर खुजराहो एक्सप्रेस के इंजन में आग लग गई। धुआं उठते हुए देख ड्राइवर ने ट्रेन को फौरन रोका और कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी। इसके बाद ट्रेन में मौजूद लोग ट्रेन से सुरक्षित बाहर निकले।

रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेन 12.35 पर ग्वालियर स्टेशन पर आई। इसके बाद 12.45 पर झांसी के लिए रवाना हुई। घटना ग्वालियर स्टेशन से 7 किमी दूर की है जब इंजन में आग लग गई। आग की सूचना पर पायलट ने सूझबूझ दिखाई और फौरन ट्रेन को रोका। फिर उसने कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद ग्वालियर से फायर बिग्रेड की टीम आई और मौके पर आग को बुझाकर बड़ी घटना होने से रोका। ट्रेन के रुकते ही लोग अपनी-अपनी कोच से सुरक्षित बाहर निकले।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in