

निधि, सन्मार्ग संवाददाता
जगदल : जगदल थाना क्षेत्र अंतर्गत काउगाछी शालबागान इलाके के निवासी भाजपा के 77 नंबर बूथ के अध्यक्ष और बीएलए (BLA) सुजीत विश्वास ने आरोप लगाया है कि घर में आधी रात को आग लगाकर पूरे परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश की गई। पीड़ित परिवार ने इस जघन्य कृत्य के पीछे सीधे तौर पर सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस (TMC) का हाथ होने का आरोप लगाया है।
पीड़ित का आरोप है कि घटना उस वक्त हुई जब सुजीत विश्वास और उनका परिवार घर के भीतर सो रहा था। रात के सन्नाटे में अचानक घर के बाहरी हिस्से में आग की लपटें दिखाई दीं। सुजीत विश्वास का आरोप है कि तृणमूल समर्थित बदमाशों ने उनके घर को बाहर से घेरकर उसमें आग लगा दी, ताकि परिवार का कोई भी सदस्य बाहर न निकल सके और अंदर ही जलकर मर जाए। किस्मत से परिवार की नींद समय रहते खुल गई और शोर मचाने पर पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस घटना में घर की संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा है, लेकिन परिवार बाल-बाल बच गया।
भाजपा के बूथ अध्यक्ष सुजीत विश्वास ने बताया कि उन्हें लंबे समय से धमकियां मिल रही थीं। उन्होंने कहा, "मैं भाजपा का बूथ अध्यक्ष और बीएलए के रूप में सक्रियता से काम कर रहा हूँ, यही मेरा अपराध है। तृणमूल के लोगों ने पहले भी मुझे काम छोड़ने की धमकी दी थी और अब उन्होंने मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की कोशिश की है। हम पूरी तरह से आतंकित हैं।" परिवार की महिला सदस्य कमला विश्वास ने रोते हुए अपनी आपबीती सुनाई। उन्होंने कहा, "हम गरीब लोग हैं, बस अपनी विचारधारा के साथ खड़े हैं। जिस तरह से हमें जिंदा जलाने की कोशिश की गई, उसके बाद हम अपने ही घर में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं।"
घटना को लेकर बासुदेवपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस की एक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और वहां से साक्ष्य जुटाए। हालांकि, घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
दूसरी ओर, स्थानीय तृणमूल नेतृत्व ने इन आरोपों को निराधार बताया है। टीएमसी का कहना है कि यह उनका आंतरिक पारिवारिक विवाद या शॉर्ट सर्किट की घटना हो सकती है, जिसे भाजपा राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही है।
फिलहाल, काउगाछी शालबागान इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। भाजपा ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।