चंदननगर में कर्ज से दबे बुजुर्ग ने पत्नी व बेटी की हत्या के बाद की आत्महत्या!

घटना की जांच में जुटी पुलिस
मृतक बबलू घाेष, प्रतिमा घोष, पौषाली घोष (फाइल फोटो)
मृतक बबलू घाेष, प्रतिमा घोष, पौषाली घोष (फाइल फोटो)
Published on

हुगली : बाजार में अधिक देनदारी हो जाने के कारण मानसिक तनाव से गुजर रहे एक बुजुर्ग ने पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली। बुजुर्ग ने अपनी पत्नी और बेटी के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी और फिर गले में फंदा डालकर फांसी लगा ली। मृतकों के नाम बबलू घोष (62), प्रतिमा घोष (46) और पौषाली घोष (13) हैं। यह दिल दहला देने वाली घटना बुधवार की देर रात चंदननगर थानांतर्गत कुलुपुकुर के गड्ढधार इलाके में घटी है। लोगों से सूचना पाकर पुलिस ने पुलिस तीनों को चुंचुड़ा इमामबाड़ा अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत करार दिया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बबलू पहले टिन का बॉक्स बनाने वाली फैक्ट्री में काम करता था। कुछ दिनों तक उसने टोटो भी चलाया। बाद में उसने टोटो अपने भाई को बेच दिया। फिलहाल वह घर पर ही एक दुकान चलाता था। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह वहां सत्ता पैड लिखता था। इस कारण बबलू का बाजार में लाखों रुपये का कर्ज हो गया था। इसलिए वह अक्सर इस बारे में कई लोगों से बात करता था। एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि वह अक्सर कर्ज को लेकर चिंतित रहता था। एक अन्य पड़ोसी ने कहा कि बुधवार को मैं बबलू या उसकी पत्नी से फोन पर बात नहीं कर पाया। जब उनका कोई जवाब नहीं मिला, तो पड़ोस के लड़कों ने उसके घर का शीशा तोड़कर देखा कि तीनों लोग बेहोश पड़े हैं। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी।

चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी ने यह कहा

चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी सोमनाथ बनर्जी गुरुवार की सुबह बबलू के घर पहुंचे और घटना की जांच के निर्देश दिये। यह घटना कर्ज के कारण हुई या किसी और कारण से, इसकी जांच की जा रही है। घटनास्थल से एक हथियार जब्त किया गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in